फोटो गैलरी

Hindi News'मन की बात' में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पढ़ें खास बातें

'मन की बात' में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पढ़ें खास बातें

देश में कथित असहिष्णुता पर जारी बहस के बीच राष्ट्रीय एकता को सर्वोपरि और आंतरिक सतर्कता को स्वतंत्रता की पूंजी करार देते हुए प्रधानमंत्री ने आज कहा कि वह एक भारत, श्रेष्ठ भारत को योजना का रूप प्रदान...

'मन की बात' में क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पढ़ें खास बातें
एजेंसीSun, 29 Nov 2015 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में कथित असहिष्णुता पर जारी बहस के बीच राष्ट्रीय एकता को सर्वोपरि और आंतरिक सतर्कता को स्वतंत्रता की पूंजी करार देते हुए प्रधानमंत्री ने आज कहा कि वह एक भारत, श्रेष्ठ भारत को योजना का रूप प्रदान करना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे। आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन उन्होंने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की चर्चा की थी। ये ऐसी चीज है जिसे लेकर सामाजिक जीवन में निरंतर जागरूकता बनी रहनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रयाम जाग्रयाम व्यम यह स्वतंत्रता बनाने रखने में आतंरिक सकर्तता के महत्व को रेखांकित करता है। देश में एकता की संस्कार सरिता चलती रहनी चाहिये। मोदी ने कहा, एक भारत, श्रेष्ठ भारत इसको मैं एक योजना का रूप देना चाहता हूं। इस बारे में मैंने माईजीओवी पर सुझाव मांगे हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा कैसी हो? क्या हो? जन-भागीदारी कैसे बढ़े? क्या रूप हो? सारे सुझाव के लिए मैंने कहा था।

उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया कि काफी सुझाव आ रहे हैं लेकिन मैं और अधिक सुझावों की अपेक्षा करता हूं। बहुत विशिष्ट योजनाओं के बारे में राय की अपेक्षा करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे बताया गया है कि इसमें हिस्सा लेने वालों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा। कोई बड़े पुरस्कार भी धोषित किये गए हैं। आप भी अपना रचनात्मक मस्तिष्क लगाइए। एकता अखंडता के इस मंत्र को, एक भारत, श्रेष्ठ भारत मंत्र को कैसे एक-एक हिन्दुस्तानी को जोड़ने वाला बना सकते हैं। कैसी योजना हो, कैसा कार्यक्रम हो। जानदार भी हो, शानदार भी हो, प्राणवान भी हो और हर किसी को जोड़ने के लिए सहज सरल हो। सरकार क्या करे समाज क्या करे नागरिक समाज क्या करे बहुत सी बातें हो सकती हैं। इन सभी बातों पर सुझाव दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें