फोटो गैलरी

Hindi News न्यू ईयर 20182018: ये 5 Tips अपनाकर नए साल में जमा करें खूब पैसे और बनें अमीर

2018: ये 5 Tips अपनाकर नए साल में जमा करें खूब पैसे और बनें अमीर

नए साल में हर कोई अपने आपसे कई तरह के वादें करते हैं, लेकिन साल भर में वो वादे धरे के धरे रह जाते हैं। लेकिन एक चीज आपको पूरे साल जरूर करनी चाहिए अगर आप फाइनेंस मैनेज करते हैं तो आपका बैंक बैलेंस...

2018: ये 5 Tips अपनाकर नए साल में जमा करें खूब पैसे और बनें अमीर
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान Mon, 01 Jan 2018 05:16 PM
ऐप पर पढ़ें

नए साल में हर कोई अपने आपसे कई तरह के वादें करते हैं, लेकिन साल भर में वो वादे धरे के धरे रह जाते हैं। लेकिन एक चीज आपको पूरे साल जरूर करनी चाहिए अगर आप फाइनेंस मैनेज करते हैं तो आपका बैंक बैलेंस मजबूत रहेगा और आप अमीर बनेंगे। आईए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे जोड़ सकेंगे। 

अगर पैसे हैं भी तो खर्च कम करें

जी हां, अगर आप पहले से अमीर हैं या आपके पास पैसे हैं तब भी खर्च कम करें। सोच समझकर खर्च करें ताकि आगे के लिए सेविंग रहे। कम खर्च करेंगे तो पैसे जमा रहेंगे, हां ऐसा कहा जाता है कि आज खर्च कर लें, कल किसने देखा है लेकिन आने वाले समय को सोचकर ही चलना समझदारी होती है। 

निवेश करें

इधर उधर पैसे खर्च करने के बजाय छोटे निवेश करें। म्यूचल फंड या एसआईपी में पैसे निवेश करें ताकि आपकी सेविंग एक तरफ होती रहे। 

छूट का रखें ध्यान 

कोई भी चीज तभी खरीदें जब उसमें छूट हो। छूट का ध्यान रखें और जरूरी सामान तभी खरीदें जब उसमें भारी छूट हो। इससे आप काफी बचत कर पाएंगे। जब सेल आए तब सामान लें।

थोड़ा थोड़ा सेव करें

सैलेरी जितनी भी हो, लेकिन चंद रुपए रोज जरूर बचाएं। ये बहुत अहम होता है। आपकी कमाई के अनुसार आप उसका 10 फीसदी हिस्सा जरूर सेव करें। 

क्रेडिट पर न जाएं 

कई लोग बाद में पैसे चुका देंगे ये सोचकर कई चीजें क्रेडिट पर लेते हैं। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल अच्छा नहीं होता है। आप बेहिसाब खर्च कर लेते हैं और बाद में अगर पैसों का इंतजाम नहीं होता है तो आप फंस जाते हैं। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि कैश जितने हैं उतने ही खर्च करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें