youth died who set himself on fire near parliament in delhi संसद के पास खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsyouth died who set himself on fire near parliament in delhi

संसद के पास खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत

  • दिल्ली में संसद भवन के पास खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत हो गई है।

Mohammad Azam एएनआई, दिल्लीFri, 27 Dec 2024 11:44 AM
share Share
Follow Us on
संसद के पास खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत

बीते बुधवार को दिल्ली के संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर दिया था। बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला था। मृतक युवक का नाम जितेंद्र है। बुधवार को युवक द्वारा खुद को आग लगाने के बाद कुछ राहगीरों ने आग बुझाई थी। इसके बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था। अब जितेंद्र दुनिया में नहीं रहा।

बागपत का रहने वाला जितेंद्र बुधवार को दिल्ली पहुंचा था। इस दौरान वो पेट्रोल की एक बोतल लेकर संसद भवन के पास में स्थित रेल भवन के पास पहुंचा। यहां थोड़ी देर इधर-उधर घूमने के बाद अचान जितेंद्र ने पेट्रोल की बोतल निकाली और खुद के ऊपर उड़ेल ली। बोतल उड़ेलने के बाद जितेंद्र ने खुद को आग लगा ली। आग लगाने के बाद जितेंद्र सड़क पर ही दौड़ने लगा। इस दौरान राहगीरों ने जितेंद्र को कंबलों और कई कपड़ों से आग बुझाकर बचाया। इसके तुरंत बाद जितेंद्र को अस्पताल ले जाया गया। जितेंद्र का शरीर का 90 प्रतिशत हिस्सा झुलस चुका था। इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह जितेंद्र ने आखिरी सांस ली।

क्यों किया था सुसाइड का प्रयास

संसद भवन के पास आग लगाने के बाद जितेंद्र की कहानी सामने आई। बाद में चला कि जितेंद्र के खिलाफ बागपत में किसी विवाद को लेकर केस दर्ज किया गया था। इस दौरान उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इससे लगातार हो रही परेशानी के बाद जितेंद्र ने खुद को खत्म करने का निर्णय लिया और दिल्ली जाकर रेल भवन के पास खुद को आग के हवाले कर दिया। अब राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है। बताया ज रहा है कि आग लगने के बाद जितेंद्र के शरीर का ज्यादातर हिस्सा जल गया था।