Hindi Newsएनसीआर NewsYamuna Expressway and Noida-Greater Noida Expressway all freight vehicles banned for six days see traffic advisory
NCR के 2 एक्सप्रेसवे पर 6 दिन सभी मालवाहक गाड़ियों पर रहेगी रोक, क्या है वजह

NCR के 2 एक्सप्रेसवे पर 6 दिन सभी मालवाहक गाड़ियों पर रहेगी रोक, क्या है वजह

संक्षेप: यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 24 से 29 सितंबर तक सभी मालवाहक वाहनों का आवागमन सुबह 7:00 से लेकर रात 11:00 तक बंद रहेगा। इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।  

Tue, 23 Sep 2025 06:15 AMPraveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा
share Share
Follow Us on

यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 24 से 29 सितंबर तक सभी मालवाहक वाहनों का आवागमन सुबह 7:00 से लेकर रात 11:00 तक बंद रहेगा। इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

आपातकालीन वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर टोल से मालवाहक वाहनों को अलीगढ़ की तरफ से उनके गंतव्य की और भेजा जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली से चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी और कलिंदी कुंज से नोएडा की तरफ आने वाले वाहनों को एनएच 24 और 91 की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर एक्सपो मार्ट जाने वाले वाहन हिंडन कट से सर्विस रोड होकर संस्कृति मंत्रालय तिराहा से एक्यूरेट कॉलेज तिराहा से होकर नासा गोलचक्कर में बनी पार्किंग तक जा सकेंगे।

नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर एक्सपोमार्ट जाने वाले वाहन गलगोटिया कट से बाईं ओर मुड़कर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर नासा गोलचक्कर में बनी पार्किंग व एक्सपो मार्ट तक जा सकेंगे। सूरजपुर की ओर से आने वाले वाहन एलजी गोलचक्कर से शारदा गोलचक्कर होकर नासा गोलचक्कर में बनी पार्किंग व एक्सपो मार्ट तक जा सकेंगे।

परी चौक से वाहन ईशान कॉलेज से सर्विस रोड, जीएल बजाज कॉलेज, एलजी गोलचक्कर ,शारदा गोलचक्कर होकर नासा गोलचक्कर में बनी पार्किंग और एक्सपो मार्ट तक जा सकेंगे।

नासा गोलचक्कर में पार्किंग फुल हो जाने पर केसीसी, जुबलिएंट, यूनाइटेड कॉलेज में वाहनों को पार्क किया जा सकेगा। एक्सपो मार्ट में कार्यक्रम खत्म होने के बाद वाहन चालक पार्किंग से निकलकर शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर, सूरजपुर से गंतव्य को जा सकेंगे।

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।