Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Woman apprehended for illegally selling psychotropic injection to gym goers in Delhi

जिम जाने वालों को बनाती थी शिकार, दिल्ली में 35 साल की महिला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जो बिना किसी पर्चा और लाइसेंस के मेफेन्टरमाइन के साइकोट्रोपिक इंजेक्शन बेचती थी। वह जिम जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाती थी। उसके घर से 60 ऐसे इंजेक्शन जब्त किए गए हैं।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSat, 28 Dec 2024 08:52 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जो बिना किसी पर्चा और लाइसेंस के मेफेन्टरमाइन के साइकोट्रोपिक इंजेक्शन बेचती थी। वह जिम जाने वाले लोगों को अपना शिकार बनाती थी। उसके घर से 60 ऐसे इंजेक्शन जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि दक्षिण दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में बिना किसी डॉक्टरी पर्चा या लाइसेंस के अवैध रूप से मेफेन्टरमाइन के साइकोट्रोपिक इंजेक्शन बेचने के आरोप में 35 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि उसके घर से 60 ऐसे इंजेक्शन जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और दिल्ली ड्रग विभाग की एक संयुक्त टीम ने कोटला मुबारकपुर में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान महिला निधि को मेफेन्टरमाइन बेचने के आरोप में पकड़ा गया। वह अवैध रूप से जिम जाने वालों को इंजेक्शन बेचती थी। अधिकारियों का मानना ​​है कि निधि इन इंजेक्शनों के अवैध वितरण में शामिल थी। इस इंजेक्शन का अक्सर गैर-चिकित्सा उद्देश्यों के लिए दुरुपयोग किया जाता है।

अपराध शाखा के डीसीपी भीष्म सिंह ने कहा कि जब निधि के आवास पर छापेमारी की गई तो मेफेन्टरमाइन के लगभग 60 इंजेक्शन मिले। सिंह ने कहा कि ये इंजेक्शन ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की अनुसूची एच के तहत वर्गीकृत हैं और एनडीपीएस अधिनियम के तहत कवर नहीं हैं। पुलिस ने बयान में कहा कि संयुक्त टीम ने इन इंजेक्शनों को जब्त कर लिया। ड्रग इंस्पेक्टर ने इस मामले में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 की धारा 22/23 के तहत कार्रवाई की है। इन धाराओं के तहत सजा न्यूनतम तीन साल और अधिकतम आजीवन कारावास है।

सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल बड़े नेटवर्क से किसी भी संभावित संबंध की पहचान करने के लिए आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि निधि का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि, अवैध रूप से साइकोट्रोपिक पदार्थों के भंडारण और बिक्री की उसकी गतिविधियों ने क्षेत्र के युवाओं के लिए खतरा पैदा कर दिया है।

क्या होता है मेफेन्टरमाइन इंजेक्शन

मेफेन्टरमाइन एक अल्फा-एड्रीनर्जिक रिसेप्टर एगोनिस्ट है, जो हाइपरटेंशन एजेंट से संबंधित है। यह हाइपरटेंशन के इलाज में प्रयोग होने वाला एक सिम्पैथोमिमेटिक एजेंट है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से शरीर पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। यह शरीर में विभिन्न रिसेप्टर्स को प्रभावित करता है और आक्रामक व्यवहार, चिड़चिड़ापन और मनोवैज्ञानिक समस्याओं को जन्म दे सकता है। लोग साहस और आक्रामकता बढ़ाने के लिए इसका सेवन करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें