Hindi Newsएनसीआर न्यूज़who will become new cm of delhi after arvind kejriwal resignation Speculation intensifies regarding atishi and saurabh b

केजरीवाल के इस्तीफे के बाद कौन बनेगा दिल्ली का नया सीएम? दो विधायकों को लेकर अटकलें तेज

  • अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सीएम पद के लिए आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के नाम को लेकर अटकलें तेज हैं। दरअसल, केजरीवाल के बाद पार्टी में सबसे बड़ा कद मनीष सिसोदिया का है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 07:55 AM
share Share

आम आदमी पार्टी (आप) के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने इस्तीफे के ऐलान से सभी को चौंका दिया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह दो दिनों बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव होने तक पार्टी से कोई और मुख्यमंत्री रहेगा। अगले दो-तीन दिनों में विधायकों की बैठक होगी, जिसमें अगला सीएम तय किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसे लेकर दो विधायकों के नाम की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल, केजरीवाल ने अपने साथ-साथ मनीष सिसोदिया को लेकर भी ऐलान किया है, उन्होंने कहा कि मैं और मनीष सिसोदिया दोनों किसी पद पर नहीं रहेंगे।

दो विधायकों को लेकर अटकलें तेज

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सीएम पद के लिए आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज के नाम को लेकर अटकलें तेज हैं। दरअसल, केजरीवाल के बाद पार्टी में सबसे बड़ा कद मनीष सिसोदिया का है। लेकिन केजरीवाल ने साफ कर दिया कि सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे। ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि केजरीवाल किसी भरोसेमंद को सीएम की कुर्सी देंगे। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में आतिशी सबसे ज्यादा विभाग संभाल रही हैं। साथ ही 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए केजरीवाल ने आतिशी का ही नाम भेजा था। आतिशी के साथ-साथ सौरभ भारद्वाज भी केजरीवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं। ऐसे में उनके नाम को लेकर भी अटकलें तेज हैं। 

सुनीता केजरीवाल को लेकर भी अटकलें

गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल के जेल जाने के बाद कई बार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कैमरे के सामने आईं। उन्होंने अपने पति का पत्र पढ़कर सुनाया। कई रैली में भी उन्होंने पार्टी की तरफ से बोला। वह केंद्र सरकार को लेकर अटैकिंग मोड में नजर आईं। ऐसे में नए मुख्यमंत्री को लेकर उनके नाम की भी अटकलें हैं। हालांकि केजरीवाल ने कहा कि इसे लेकर विधायकों की बैठक होगी जिसमें यह तय होगा कि अगला सीएम कौन बनेगा।

इस्तीफे को लेकर क्या बोले केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि 'आज मैं आप की अदालत में आया हूं। जनता की अदालत में आया हूं। आपसे पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनहगार? आज से दो दिन के बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं तबतक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जबतक जनता अपना फैसला नहीं सुना दे। मैं जनता के बीच में जाऊंगा। और जबतक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है, तबतक मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।'  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें