Hindi Newsएनसीआर न्यूज़who will be delhi new cm arvind kejriwal to resign demand to early election

अब कौन संभालेगा दिल्ली की बागडोर? इस्तीफे के ऐलान के साथ केजरीवाल ने कर दी यह मांग

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह दो दिन के बाद इस्तीफा देने जा रहे हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी का ही कोई अन्य व्यक्ति मुख्यमंत्री बन सकता है।

अब कौन संभालेगा दिल्ली की बागडोर? इस्तीफे के ऐलान के साथ केजरीवाल ने कर दी यह मांग
Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 07:19 AM
share Share

जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह दो दिन बाद पद से इस्तीफा देना जा रहे हैं और जनता के फैसले के बाद वह दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे। बीजेपी ने इसे पीआर स्टंट बताया है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि उनकी जगह आम आदमी पार्टी का ही कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि दिल्ली में नवंबर में ही चुनाव करवा दिए जाएं। बता दें कि इससे पहले फरवरी 2020 में करवाए गए थे। ऐसे में छह महीने बाद दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने हैं। 

अरविंद केजरीवाल के इस फैसले पर बीजेपी हमलावर है। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल को जमानत जरूर मिली लेकिन ना तो वह कुर्सी पर बैठ सकते हैं और ना ही फाइलों पर साइन कर सकते हैं। ऐसे में उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई चारा नहीं था। वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल साबित करेंगे कि वह बेगुनाह हैं। 

मनीष सिसोदिया भी नहीं होंगे सीएम

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफा किया है कि दिल्ली की विधानसभा भंग नहीं होगी। ऐसे में आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा। चुनाव तक उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया भी कोई पद नहीं ग्रहण करेंगे।अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही दिल्ली के भी चुनाव कवाए जाएँ। बीजेपी का कहना है कि अपनी पत्नी को सीएम बनाना चाहते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली और देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या केजरीवाल ईमानदार है। आज के दो दिन के बाद मैं सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा जब तक जनता अपना फैसला ना सुना दे। मैं जनता के बीच जाऊंगा। गली-गली में जाऊंगा और घर-घर में जाऊंगा।

उन्होंने कहा, आज से कुछ महीने बाद दिल्ली में चुनाव हैं। मैं जनता से अपील करता हूं कि अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है मुझे सपोर्ट करना। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल गुनहगार है तो मुझे वोट मत देना। मैं चुनाव के बाद ही सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें