
गुरुग्राम में जब बीच सड़क खड़ा हो गया गाड़ियों का काफिल, वजह हैरान कर देगी
संक्षेप: गुरुग्राम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां रील बनाने के लिए कुछ लड़कों ने कारों के काफिले से सड़क ही जाम कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
गुरुग्राम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां रील बनाने के लिए कुछ लड़कों ने कारों के काफिले से सड़क ही जाम कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। रील बनाने के लिए 15 कार पर सवार युवकों ने ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे को सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी के समीप सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। करीब ढाई मिनट तक कार सवार युवकों ने इस सड़क को जाम रखा। कारों से साइरन बजाते रहे। इस वजह से इन कारों के पीछे खड़ी कार सवार लोगों को परेशानियां हुई। इसके चलते कुछ गाड़ियों के को गलत दिशा में चलने पर मजबूर होना पड़ा।

ये वीडियो रविवार शाम का यह वीडियो बताया जा रहा है। दो मिनट 23 सेकेंड का वीडियो शोभा सिटी सोसाइटी के एक टावर से बनाया गया है। काले रंग की एक खुली लग्जरी कार सड़क के बिल्कुल बीच में खड़ी है, जिसमें तीन युवक खड़े हैं। इसके दोनों और पीछे की तरफ कारों का काफिला खड़ा है। कुछ कार में सवार युवक खिड़की पर बैठे हुए हैं तो कुछ लटके हुए हैं। कुछ युवक सनरूफ से निकलकर खड़े हैं।
कारों के आगे तीन युवक खड़े हैं, जो मोबाइल से इन कारों में सवार युवकों का वीडियो बना रहे हैं। कारों से सायरन बजाया जा रहा था। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंचीं है।





