Hindi Newsएनसीआर NewsWhen a convoy of vehicles stopped in the middle of the road in Gurugram here is the reason
गुरुग्राम में जब बीच सड़क खड़ा हो गया गाड़ियों का काफिल, वजह हैरान कर देगी

गुरुग्राम में जब बीच सड़क खड़ा हो गया गाड़ियों का काफिल, वजह हैरान कर देगी

संक्षेप: गुरुग्राम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां रील बनाने के लिए कुछ लड़कों ने कारों के काफिले से सड़क ही जाम कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

Sun, 3 Aug 2025 09:52 PMAditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां रील बनाने के लिए कुछ लड़कों ने कारों के काफिले से सड़क ही जाम कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। रील बनाने के लिए 15 कार पर सवार युवकों ने ऊपरी द्वारका एक्सप्रेस वे को सेक्टर-108 स्थित शोभा सिटी के समीप सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। करीब ढाई मिनट तक कार सवार युवकों ने इस सड़क को जाम रखा। कारों से साइरन बजाते रहे। इस वजह से इन कारों के पीछे खड़ी कार सवार लोगों को परेशानियां हुई। इसके चलते कुछ गाड़ियों के को गलत दिशा में चलने पर मजबूर होना पड़ा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ये वीडियो रविवार शाम का यह वीडियो बताया जा रहा है। दो मिनट 23 सेकेंड का वीडियो शोभा सिटी सोसाइटी के एक टावर से बनाया गया है। काले रंग की एक खुली लग्जरी कार सड़क के बिल्कुल बीच में खड़ी है, जिसमें तीन युवक खड़े हैं। इसके दोनों और पीछे की तरफ कारों का काफिला खड़ा है। कुछ कार में सवार युवक खिड़की पर बैठे हुए हैं तो कुछ लटके हुए हैं। कुछ युवक सनरूफ से निकलकर खड़े हैं।

कारों के आगे तीन युवक खड़े हैं, जो मोबाइल से इन कारों में सवार युवकों का वीडियो बना रहे हैं। कारों से सायरन बजाया जा रहा था। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंचीं है।

Aditi Sharma

लेखक के बारे में

Aditi Sharma
अदिति शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। डिजिटल मीडिया में 8 साल का अनुभव है। साल 2016 में प्रोडक्शन हाउस से करियर की शुरुआत करने के बाद इन्होंने फर्स्टपोस्ट हिन्दी, न्यूज नेशन और टीवी9 जैसे संस्थानों में सेवा दी और वर्ष 2023 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ीं। मूलरूप से उत्तर प्रदेश के वृंदावन की रहने वाली अदिति ने इंडिया टुडे मीडिया इंस्टीट्यूट से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है। इससे पहले यह बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएशन कर चुकी हैं। इन्हें भारतीय राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में खास दिलचस्पी है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।