Hindi Newsएनसीआर न्यूज़What Are The Allegation against Raja Bhaiya By His Wife in 18 page FIR Allegation Illicit threat to life

अवैध संबंध, मारपीट और जान को खतरा; राजा भैया के खिलाफ पत्नी मानवी की 18 पन्नों की शिकायत

  • भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सालों से उन्हे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
अवैध संबंध, मारपीट और जान को खतरा; राजा भैया के खिलाफ पत्नी मानवी की 18 पन्नों की शिकायत

दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में उत्तर प्रदेश के नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने राजा भैया के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब इस मामले से जुड़ी 18 पेज की एफआईआर सामने आई है जिसमें राजा भैया की पत्नी ने उनके खिलाफ अवैध संबंध और प्रताड़ना जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया है। भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सालों से उन्हे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं।

उन्होंने उनके साथ इस कदर मारपीट की है कि उनके शरीर के कई अंगो को नुकसान पहुंचा है जिससे उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने कहा कि पहले रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ महिला आयोग और डीएएलएसए शिकायत दी गई थी लेकिन मुझे लगा कि चीजें बदलेगी और मेरी शादीशुदा जिंदगी भी बेहतर हो सकती है। लेकिन मुझे लगातार प्रताड़ित किए जाने से और हाल ही में आई मेरी मेडिकल रिपोर्ट्स से मैं और परेशान हो गई हूं। उन्होंने प्रोटेक्शन की मांग करते हुए राजा भैया के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में FIR, पत्नी ने दर्ज कराया केस, क्या-क्या लगाए आरोप

साली के साथ अवैध संबंध

भानवी सिंह ने कहा, शादी के बाद ही मेरी पढ़ाई छूट गई और मैं अपने पति रघुराज प्रताप सिंह और उनकी मां के साथ अपने ससुराल में रहने लगी। बाद में पति काम का हवाला देते हुए ज्यादातर समय लखनऊ में बिताने लगे जबकि वह अपनी सास के साथ पैतृक घर में रहती थीं। भानवी सिंह ने कहा, जब वह गर्भवती हुईं तब भी उन्हें लगा चीजें सुधरेंगी लेकिन कोई बदलाव नहीं आया। उन्हें उनके पति से कोई सपोर्ट नहीं मिला। उन्होंने अपनी बहन के साथ राजा भैया के रिश्तों को लेकर भी कई आरोप लगाए। उन्होंने आऱोप लगाया कि उनकी बहन सध्वी और राजा भैया के अवैध संबंध थे।

भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बहन साध्वी हमेशा राजा भैया के साथ रहती थी और एक समय ऐसा आया जब उन्होंने लखनऊ में राजा भैया की अलमारी में साध्वी के कपड़े भी देखे। उन्होंने कहा, उनकी बेटी होने के बाद भी साध्वी ने उनके घर आना बंद नहीं किया। राजा भैया उनसे ज्यादा साध्वी से बात करते थे। एक बार तो वह दोनों रात दो बजे तक बात करते रहे। इसके बाद जब वे भी उनके बीच जाकर बैठ गईं तो साध्वी वहां से चली गई जिससे राजा भैया काफी गुस्सा हो गए। उन्होंने उन्हें धमकाया की ऐसी गलती दोबारा ना हो और उनकी साड़ी भी फाड़ी।

अबॉर्शन तक पहुंच गई बात

भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में आगे कहा, साल 2000 में राजा भैया और साध्वी का अवैध संबंध सबके सामने उजागर हो गया था। साध्वी ने खुद राजा भैया की मां से कहा था कि राजा भैया ने उससे शादी का वादा किया था और वह अक्सर उसे अपने फ्लैट पर लेकर जाते थे। इतना ही नहीं वह उसे अपनी मां की साड़ी पहनने को भी कहते थे। एफआईआर के मुताबिक साध्वी ने भानवी से भी अवैध संबंधों के बारे में कई चीजें बताई थी। उसने बताया था कि राजा भैया अक्सर उससे मिलने उसके पीजी जाते थे। इतना ही नहीं राजा भैया ने पीजी के मालिक को भी धमकी दी थी कि वह किसी से इस बारे में कुछ ना कहे। साध्वी ने बताया कि वह एक बार प्रेग्नेंट भी हो गई थी लेकिन राजा भैया ने एक लोकल क्लिनिक में उसका अबॉर्शन करवा दिया।

ये भी पढ़ें:राजा भैया संग शादी के तुरंत बाद कैसे बिगड़ गया रिश्ता, भानवी ने FIR में बताया

भानवी ने अपनी शिकायत में कहा, सच सबके सामने आने के बाद दोनों ने माफी मांगी की कि कभी ऐसा नहीं होगा लेकिन मैंने फैसला लिया कि मैं आईवीएफ वाली प्रक्रिया जारी नहीं रखूंगी। उन्होंने आगे कहा, मुझे अपनी शादी बचानी थी इसलिए किसी ने कहा कि उन्हें लड़का दे दो, सब ठीक हो जाएगा। इसलिए उन्हें आईवीएफ कराने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि मुंबई में इलाज चल रहा था लेकिन उस दौरान राजा भैया केवल तीन दिन उनसे मिलने आए। उस दौरान भी उन्होंने उनकी देखभाल करने बजाय बार डांसर्स के साथ व्यस्त रहे। एफआईआर के मुताबि राजा भैया एक बार डांसर के लगातार संपर्क में थे। एक बार जब राजा भैया घर पर फोन छोड़ गए तो उस बार डांसर का फोन आया जो उन्हें राजा जी बुलाती थी। भानवी सिंह ने उन्हें दोबारा फोन करने के लिए मना किया तो बार डांसर ने कहा, ये तो मेरा काम है, आप अपने पति को रोक लीजिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें