Hindi Newsएनसीआर Newsweather will be changed imd forecast light rain or drizzle in ncr know delhi mausam update
दिल्ली-NCR में करवट लेगा मौसम; 2 दिन बौछारें पड़ने के आसार, 38°C वाले टॉर्चर ने किया बेहाल

दिल्ली-NCR में करवट लेगा मौसम; 2 दिन बौछारें पड़ने के आसार, 38°C वाले टॉर्चर ने किया बेहाल

संक्षेप: Delhi Weather: दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में तेज धूप और उमस ने रविवार को लोगों को बेहद परेशान किया। इस बीच मौसम विभाग की ओर से एक राहत भरी पूर्वानुमान जारी किया गया है। पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट… 

Sun, 28 Sep 2025 09:33 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली के साथ ही एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में तेज धूप और उमस ने रविवार को हाल बेहाल कर दिया। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज किए गए। इस बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरा पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते दो दिन दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कुछ हिस्सों में बौछारें या फुहारें पड़ सकती हैं।

करवट लेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार के बाद मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान में गिरावट आएगी। दिल्ली में मानसून की वापसी के बाद हवा की दिशा में हल्का बदलाव हुआ था, जिससे रात के तापमान में गिरावट आई थी। लेकिन, अब एक बार से दिल्ली के लोगों को तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

38 डिग्री पहुंचा तापमान

रविवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन में ढाई बजे दिल्ली का तापमान 37.4 डिग्री रहा था।

एक्यूआई 131 अंक रिकॉर्ड

मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहने की संभावना जताई है। सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 35 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में रविवार शाम चार बजे एक्यूआई 131 अंक रिकॉर्ड किया गया। यह मध्यम श्रेणी के तहत आता है।

दो दिन बारिश का अनुमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार के बाद दिल्ली के लोगों को तेज गर्मी से हल्की राहत मिलेगी। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। दो दिनों के दौरान हल्की बूंदाबादी से तापमान में गिरावट आएगी जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

4 अक्टूबर तक का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में दो अक्टूबर को हल्के बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है। लेकिन इसके बाद दिल्ली के साथ ही एनसीआर में 4 अक्टूबर तक मौसम पूरी तरह साफ होगा। इस दौरान उमस परेशान कर सकती है। हालांकि इस दौरान हवा की स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहने से परेशानी ज्यादा नहीं बढ़ेगी।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।