फरीदाबाद में घर के बाहर खड़ा था मासूम, पानी के टैंकर ने टक्कर मारकर 20 मीटर तक घसीटा
फरीदाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आया है। घर के बाहर खड़े एक ढाई साल के मासूम बच्चे को एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने टक्कर मारा और फिर 20 मीटर तक घसीटता चला गया। इस दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत हो गई।
फरीदाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आया है। घर के बाहर खड़े एक ढाई साल के मासूम बच्चे को एक तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने टक्कर मारा और फिर 20 मीटर तक घसीटता चला गया। इस दर्दनाक हादसे में मासूम की मौत हो गई।
एसजीएम नगर की गली नंबर-10 में तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने एक ढाई साल के बच्चे को टक्कर मारते हुए करीब 20 मीटर तक घसीटा। इससे बच्चे की मौत हो गई। मासूम की पहचान सुमित के रूप में हुई है। एसजीएम नगर थाना की पुलिस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बच्चे के पिता हरिओम ने शिकायत में बताया है कि वह एसजीएम नगर स्थित गली नंबर-10 में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में ठेके पर वाहनों में रंग-रोगन का काम करते हैं। उनके दो बच्चे हैं। बेटी पूजा करीब चार साल छह महीने की है। जबकि सुमित की उम्र करीब दो साल छह महीने थी। हादसे के दौरान सुमित घर के बाहर खड़ा था। तभी गलियों में आपूर्ति करने वाला पीने के पानी का टैंकर सुमित को टक्कर मार दिया।
सुमित टैंकर के निचले भाग में फंस गया। चालक लापरवाही बरतते हुए तेज रफ्तार में सुमित को करीब 20 मीटर तक घसीटता आगे तक ले गया। यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया और टैंकर को रूकवा कर चालक को पकड़ लिया। इसके तुरंत बाद सुमित के टैंकर के निचले हिस्से से बाहर निकालकर बीके अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस टैंकर को जब्त कर जांच में जुटी है।मामला दर्जकर चालक दादू राम उर्फ रोहित नामक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी माफिया चोरी-छिपे बोरिंग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।