Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Two girls beaten old man in dispute over walking dog in Noida society video viral

नोएडा में कुत्ता घुमाने पर घमासान, 2 लड़कियों ने बुजुर्ग को पीटा; वीडियो वायरल

नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में कुत्ते को घुमाने के विवाद में दो लड़कियों ने बुजुर्ग के साथ हाथापाई और मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार सुबह वायरल हुआ।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 26 Oct 2024 02:12 AM
share Share

नोएडा के सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में कुत्ते को घुमाने के विवाद में दो लड़कियों ने बुजुर्ग के साथ हाथापाई और मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार सुबह वायरल हुआ। हालांकि, दोनों पक्षों के बीच थाने में समझौता हो गया। लड़कियों ने बुजुर्ग से माफी मांग ली।

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफॉर्म पर शुक्रवार सुबह 8 बजे के करीब 45 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वायरल वीडियो दिख रहा है कि सोसाइटी परिसर में रात के वक्त दो लड़कियां एक कुत्ते को घुमा रही हैं। सोसाइटी में खुले में कुत्ते को घुमाने का जब एक बुजुर्ग दंपती ने विरोध किया, तो दोनों लड़कियां आग बबूला हो गईं और बुजुर्ग दंपती से बहस करने लगीं। देखते ही देखते बात इस हद तक बढ़ गई कि उन दोनों लड़कियों ने बुजुर्ग दंपती से अभद्रता करते हुए हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी।

वीडियो में दिख रहा है कि एक युवती कुत्ते को पकड़कर बुजुर्ग दंपती से बदतमीजी कर रही है। इसी बीच, दूसरी लड़की बुजुर्ग को थप्पड़ जड़ देती है। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। लोगों ने किसी तरह से उन लड़कियों को शांत कराया। मौके पर लोग जमा हो गए। इसके बाद वो दोनों लड़कियां वहां से तुरंत अपने फ्लैट में चली गईं।

आरोपी लड़कियों ने थाने में माफी मांगी

आरोपी लड़कियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोसाइटी के कुछ लोग पीड़ित बुजुर्ग को लेकर सेक्टर-113 थाने पहुंचे। हालांकि, यहां दोनों पक्षों के बीच जब बातचीत हुई तो लड़कियों ने अपनी गलती मान ली। लड़कियों ने जब बुजुर्ग से माफी मांग ली तो दंपती ने भी आगे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया। एनसीआर की सोसाइटियों में कुत्ते को लेकर आए दिन विवाद होते रहते हैं। कई बार मारपीट की भी नौबत आ जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें