Hindi Newsएनसीआर Newstrans hindon 5 members of family injured after roof part fallen on them while sleeping
सो रहा था परिवार, आधी रात ऊपर गिर पड़ा छत का हिस्सा, NCR में कहां हुई घटना?

सो रहा था परिवार, आधी रात ऊपर गिर पड़ा छत का हिस्सा, NCR में कहां हुई घटना?

संक्षेप: अर्थला की संजय कॉलोनी में जीडीए के तीन मंजिला फ्लैट हैं। पहले तल के एक फ्लैट में जाहिद रहते हैं। परिवार में उनकी मां 70 वर्षीय अलीमन, पत्नी 40 वर्षीय शहनाज, पुत्र 22 वर्षीय जाबिर और पुत्री 20 वर्षीय नजराना हैं।

Wed, 27 Aug 2025 10:22 AMUtkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, ट्रांस हिंडन
share Share
Follow Us on

ट्रांस हिंडन के साहिबाबाद थानाक्षेत्र में आधी रात बड़ा हादसा हो गया। जीडीए के एक फ्लैट में छत का हिस्सा भरभराकर गिर गया जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सभी पहले तल पर फ्लैट के अंदर सो रहे थे। अचानक लेंटर जमीन पर जा गिरा। पुलिस ने घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

अर्थला की संजय कॉलोनी में जीडीए के तीन मंजिला फ्लैट हैं। पहले तल के एक फ्लैट में जाहिद रहते हैं। परिवार में उनकी मां 70 वर्षीय अलीमन, पत्नी 40 वर्षीय शहनाज, पुत्र 22 वर्षीय जाबिर और पुत्री 20 वर्षीय नजराना हैं। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि रात साढ़े 12 बजे भूतल पर बने फ्लैट का लेंटर भरभराकर गिर गया। इस समय पांचों लोग फ्लैट में सो रहे थे और हादसे के बाद घायल हो गए।

जोरदार आवाज से आसपास के लोगों की नींद खुल गई। लोग मदद के दौड़े और पुलिस को सूचना दी। हादसे में घायल सभी पांच लोगों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलीमन और नजराना की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर सिर्फ छत का हिस्सा ही गिरा रहा। दीवारें सीधी खड़ी हैं। वहीं हादसे के बाद इमारत में रह रहे बाकी लोगों को भी बाहर निकाल लिया गया है। जीडीए की टीम को सूचना दी गई है।

Utkarsh Gaharwar

लेखक के बारे में

Utkarsh Gaharwar
एमिटी और बेनेट विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद अमर उजाला से करियर की शुरुआत हुई। अमर उजाला में बतौर एंकर सेवाएं देने के बाद 3 साल नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर काम किया। वर्तमान में लाइव हिंदुस्तान में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत हूं। एंकरिंग और लेखन के अलावा मिमिक्री और थोड़ा बहुत गायन भी कर लेता हूं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।