Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Traffic advisory issued for Beating Retreat rehearsals on Jan 27 and 28

दिल्ली में 2 दिन इन रास्तों से बचें, बीटिंग रिट्रीट समारोह को लेकर ट्रैफिक में बदलाव

दिल्ली पुलिस ने 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह को देखते हुए 2 दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान होने वाले रिहर्सल के कारण कुछ रास्तों पर ट्रैफिक बंद रहेगा तो कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 2 दिन इन रास्तों से बचें, बीटिंग रिट्रीट समारोह को लेकर ट्रैफिक में बदलाव

दिल्ली पुलिस ने 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह को देखते हुए 2 दिन के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इस दौरान होने वाले रिहर्सल के कारण कुछ रास्तों पर ट्रैफिक बंद रहेगा तो कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

दिल्ली पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, विजय चौक सोमवार और मंगलवार को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक आम ट्रैफिक के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा कर्तव्य पथ (विजय चौक और 'सी'-हेक्सागन के बीच), रफी मार्ग (सुनेहरी मस्जिद के आसपास और कृषि भवन के आसपास के बीच), रायसीना रोड (कृषि भवन के आसपास से विजय चौक की ओर), दारा शिकोह रोड के आसपास, कृष्ण मेनन मार्ग के आसपास ट्रैफिक बंद रहेगा।

एडवाइजरी में वाहन चालकों और आम जनता को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि सहित वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। रिहर्सल की सुविधा के लिए और विजय चौक और इंडिया गेट के आसपास डीटीसी और अन्य सिटी बसों को सोमवार और मंगलवार को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक उनके सामान्य मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।

शांति पथ, विनय मार्ग-एम, सरदार पटेल मार्ग से आने वाली केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस जाने वाली बसें पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, राउंड अबाउट शंकर रोड और शेख मुजिलबुर रहमान रोड से जाएंगी। केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर ही रुक जाएंगी और काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग और शंकर रोड से होकर वापस आएंगी।

कनॉट प्लेस जाने वाली बसें मंदिर मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग से होकर कनॉट प्लेस पहुंचेंगी और भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग से वापस आएंगी। दक्षिण की ओर से आने वाली पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर जाने वाली बसें एम्स से धौला कुआं की ओर रिंग रोड और फिर रिज रोड, रानी झांसी रोड जाएंगी।

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस पर पहली बार 'रोबोट फौज' के दीदार, दुश्मन के दिल में भर देती है खौफ
ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस परेड में PM मोदी का साफा रहा आकर्षण का केंद्र, जानें क्या रहा खास

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट से आश्रम की ओर से आने वाली बसें आश्रम चौक-रिंग रोड से सराय काले खां की ओर जाएंगी और राजघाट के रास्ते आगे बढ़ेंगी। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, कश्मीरी गेट से आने वाली और दक्षिण और दक्षिण पूर्व की ओर जाने वाली बसें दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट, रिंग रोड, सराय काले खां और आश्रम चौक से जाएंगी।

विकास मार्ग से आने वाली और दक्षिण की ओर जाने वाली बसें रिंग रोड, सराय काले खां और आश्रम चौक से जाएंगी। कनॉट प्लेस से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए इंडिया गेट की ओर आने वाली बसें मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, रिंग रोड और सराय काले खां से जाएंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें