एक और INDIA अलायंस की पार्टी का AAP को समर्थन, केजरीवाल पर बरसे शाह; दिल्ली चुनाव की टॉप-10 खबरें
- Top 10 News Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज कौन-कौन सी खबरें सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही, पढ़िए चुनाव से जुड़ी 10 बड़ी खबरें।
Top 10 News Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी पारा हाई हो गया है। सत्ता की चाबी हासिल करने को बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरा दमखम लगाती नजर आ रही हैं। जुबानी हमलों के साथ-साथ पार्टियों में पोस्टर वॉर का दौर भी शुरू हो गया है। एक तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी को गाली गलौज वाली पार्टी कह रही है तो वहीं बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी को आप-दा बताकर केजरीवाल को आप-दा ए आजम बता दिया। इस बीच कांग्रेस भी अरविंद केदरीवाल से 10 सालों का हिसाब मांगती नजर आ रही है और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोल रही है। कुल मिलाकर हर दिन नए दावे, वादे और आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में हम आपके लिए दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी वह 10 बड़ी खबरें लेकर आए हैं जो आज दिन पर चर्चा में रहीं।
- नई दिल्ली में बीजेपी सांसद के पते पर बनवाए जा रहे फर्जी वोट- आम आदमी पार्टी का आरोप
आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर मौजूट वोट ट कटवाने और नए वोट जोड़ने का आरोप लगा रही है। खौसतौर से नई दिल्ली सीट पर वोटर लिस्ट में हेरफेर करने का आरोप लगाया जा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी ने नया दावा किया है। पार्टी कहना है कि बीजेपी के नेता और सांसद अपने पते पर नए वोट बनवा रहे हैं। इस सिलसिले में शिकायत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है। उन्होंने दावा किया है कि नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर ही 33 नए वोट बनवाने के आवेदन दिए गए हैं।
2. अरविंद केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को बताया बीजेपी का फेस, अमित शाह ने क्या दिया जवाब
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है बीजेपी एक-दो दिन में को सीए फेस के तौर रमेश बिधूड़ी के नाम का ऐलान करने वाली है। इसी के साथ उन्होंन रमेश बिधूड़ी को डिबेट करने की चुनौती भी दे दी है। उन्होंने कहा है कि जब बीजेपी औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी को अपना CM उम्मीदवार घोषित कर दे, तब वह सारे देश की मीडिया और जनता के सामने BJP के CM उम्मीदवार के रूप में मुझसे बहस करें। वहीं अमित शाह ने केजरीवाल के इस दावे पर पलटवार करते हुए कहा, क्या केजरीवाल भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला कर सकते हैं?’’ उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो की ‘‘जोड़-तोड़’’ को दिल्ली की जनता समझ चुकी है।
3. बीजेपी ने लॉन्च किया कैंपेन सॉन्ग, शीशमहल पर गाना और पोस्ट भी किया जारी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शनिवार को ‘शीशमहल’ पर एक गाना और पोस्टर जारी किया। इसके अलावा बीजेपी ने अपना कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च कर दिया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के संवाददाता सम्मेलन के दौरान ‘शीशमहल आपदा फैलाने वालों का अड्डा' गीत और ‘‘आपदा-ए-आजम’’ शीर्षक वाला पोस्टर जारी किया गया। सचदेवा ने कहा, जो व्यक्ति बदलाव और दिल्ली की सूरत बदलने का वादा करके सत्ता में आया, उसने अपना चरित्र व व्यवहार बदल दिया। दिल्ली के लोग विकास की उम्मीद कर रहे हैं, जबकि केजरीवाल सवाल पूछने पर उन्हें गाली दे रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते हुए केजरीवाल के आवास रहे 6, फ्लैग स्टाफ रोड बंगले को भाजपा ‘शीशमहल’ कहती है। विधानसभा चुनाव से पहले, मोदी ने हाल ही में रोहिणी में ‘परिवर्तन रैली’ में ‘‘शीशमहल’’ को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा था और ‘आप’ को दिल्ली के लिए ‘‘आपदा’’ करार दिया था। उन्होंने ‘आप’ को हटाकर भाजपा को सत्ता में लाने का आह्वान किया था। ‘‘आपदा-ए-आजम’’ में शाही मुगल पोशाक में केजरीवाल की फोटोशॉप की गई तस्वीर है।
4. अकेले दिल्ली चुनाव में कूदी NDA गठबंधन की पार्टी,15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
एनडीए गठबंधन की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसी के 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया गया है। पार्टी ने दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा (SC) सीट से लक्ष्मी, कोंडली (SC) सीट से आशा कांबले, तिमारपुर सीट से दीपक चावला, पालम सीट से वीरेंद्र तिवारी, नई दिल्ली सीट से शुभी सक्सेना, पटपड़गंज सीट से रंजीत, लक्ष्मी नगर सीट से विजय पाल सिंह, नरेला सीट से कन्हैया, संगम विहार सीट से तजेंदर सिंह, सदर बाजार सीट से मनीषा, मालवीय नगर सीट से राम नरेश निषाद, तुगलकाबाद सीट से मंजूर अली, बदरपुर सीट से हर्षित त्यागी, चांदनी चौक सीट से सचिन गुप्ता और मटिया महल सीट से मनोज कश्यप को चुनाव मैदान में उतारा है।
5. शराब नीति के चलते 2026 करोड़ का नुकसान, सीएजी की रिपोर्ट को लेकर बीजेपी का वार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को दावा किया कि सीएजी ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के कारण 2,026 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान जताया है और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपनी गलतियों को छिपाने के लिए रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं किया है। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कैग रिपोर्ट में इस नीति के बारे में 10 प्रमुख निष्कर्ष निकाले हैं, जिसे ‘आप’ सरकार ने विवाद के बीच रद्द कर दिया था। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस नीति पर उठाए गए सवालों का जवाब देना होगा। ठाकुर ने कहा, ‘‘उन्हें बताना होगा कि पैसा किसकी जेब में गया।’’उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल इस घोटाले के सरगना हैं।
6. रिठाला से आप विधायक महेंद्र गोयल को और उनके स्टाफ को दिल्ली पुलि का नोटिस
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच आम आदमी पार्टी के एक विधायक पुलिस की रडार पर आ गए हैं। साउथ दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों के जांच के मामले में रिठाला से आप विधायक महेंद्र गोयल और उनके ऑफिस स्टाफ को नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। सूत्रों के अनुसार, गत दिनों बांग्लादेशियों के फर्जी कागजात बनाने के मामले में रोहिणी से पकड़े गए गैंग से विधायक के स्टाफ के मिले होने की बात सामने आई है। साउथ दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे बांग्लादेशियों के जांच के मामले में आप विधायक के ऑफिस स्टाफ को नोटिस देकर पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है।
सूत्रों के अनुसार, गत दिनों बांग्लादेशियों के फर्जी कागजात बनाने के मामले में रोहिणी से पकड़े गए गैंग से विधायक के स्टाफ के मिले होने की बात सामने आई है। उन फर्जी पहचान पत्रों और आधार कार्ड को बनाने में पते की पुष्टि के लिए इस्तेमाल कुछ सहयोगी कागजातों को विधायक कार्यालय से जारी किया गया था और उनमें से कुछ पर विधायक के हस्ताक्षर भी मिले हैं। हालांकि महेंद्र गोयल का कहना है कि मुझे अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है। मुझे पता चला है कि शाम करीब 5 बजे दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी मुझे नोटिस देने मेरे घर आए थे। उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेशियों के लिए (आधार) कार्ड बनाने का मामला है। जबकि मेरी तरफ से आज तक ऐसा कुछ नहीं किया गया है। यह केवल राजनीति से प्रेरित है। हम न तो कोई गलत काम करते हैं और न ही किसी गलत काम के पक्ष में है।
7. अमित शाह का अरविंद केजरीवाल पर वार, कहा- वह पार्टी के लिए आप-दा
आज अमित शाह ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ को संबोधित किया और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आम आदमी पार्टी दिल्ली के लोगों के लिए आप-दा है लेकिन अरविंद केजरीवाल पार्टी के लिए ही आपदा बन गए हैं क्योंकि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जहां भी जाते हैं, लोगों को शराब की बोतलें नजर आती है। इसी के साथ उन्होंने केजरीवाल पर अन्ना हजारे को धोखा देने का आरोप लगाया।
8. एक और इंडिया अलायंस की पार्टी का आप को समर्थन
इंडिया अलायंस की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, पूरा देश दुआ कर रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी जीते। इसलिए मैं ऐलान करता हूं कि इंडिया गठबंधन का हिस्सा आरएलपी दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थ करेगी। आप के लिए प्रचार करने के लिए भी हमारे कई नौजवान यहां आएंगे और जरूरत पड़ेगी तो मैं भी आऊंगा। इससे पहले अखिलेश यादव और ममता बनर्जी भी आम आदमी पार्टी को समर्थन दे चुके हैं।
9 दिल्ली महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ‘आप’ में शामिल
दिल्ली के कस्तूरबा नगर के कोटला मुबारकपुर वार्ड से दिल्ली महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पटका और टोपी पहनाकर प्रियंका अग्रवाल को आप की सदस्यता दिलाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आप पूरी मजबूती के साथ दिल्ली का चुनाव लड़ रही है। प्रियंका अग्रवाल का ‘आप’ के परिवार में स्वागत है। उनके आने से कस्तूरबा नगर विधानसभा समेत पूरी दिल्ली में आप को मजबूती मिलेगी।
10. अमित शाह के भाषण के बाद अरविंद केदरीवाल का पलटवार
अमित शाह ने आज ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ में अरविंद केजरीवाल पर कई आरोप लगाए। अब केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा है कि वह पूरे सबूतों के साथ बीजेपी की नीयत का पर्दाफाश करेंगे। उन्होंने कहा, आज अमित शाह जी ने मुझे और दिल्ली वालों को बहुत गालियाँ दी। इसका जवाब दिल्ली के लोग चुनाव में देंगे। अमित जी ने झुग्गी वालों को बहुत झूठ बोला। कल सुबह मैं एक प्रेस कांफ्रेंस ऐसी झुग्गी बस्ती से करूँगा, जिसे तोड़ने का प्लान इन्होंने चुनाव के बाद किया हुआ है। पूरे सबूतों के साथ बीजेपी की गंदी नीयत का पर्दाफाश करूंगा।