Hindi Newsएनसीआर NewsThere will be no water problem in sector 16 of Faridabad HSVP have a plan

फरीदाबाद के इस सेक्टर में नहीं होगी पानी की दिक्कत, HSVP की क्या तैयारी

फरीदाबाद के सेक्टर-16 में गंदे पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जलाशय की सफाई कराने और पंपिंग सेट दुरुस्त करने की योजना तैयार की है।

Subodh Kumar Mishra हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 13 Oct 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद के इस सेक्टर में नहीं होगी पानी की दिक्कत, HSVP की क्या तैयारी

फरीदाबाद के सेक्टर-16 में गंदे पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जलाशय की सफाई कराने और पंपिंग सेट दुरुस्त करने की योजना तैयार की है।

अगले माह से काम शुरू कर दिया जाएगा। सेक्टर-16 स्थित पंपिंग सेट से सेक्टर-16ए सहित दो अन्य इलाकों में पेयजल आपूर्ति होती है। मानसून के बाद से पेयजल टैंकों में सिल्ट और गाद जमने से पानी की गुणवत्ता पर असर पड़ा है। वहीं सबमर्सिबल मोटर पंप में आये दिन तकनीकी खराबियों के चलते बंद रहते हैं जिससे जलापूर्ति प्रभावित होती है। लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।

हालांकि, गंदे पानी की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी कई बार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लोगों की बढ़ती समस्या को देखते हुए जलाशय और पंपिंग सेट के सफाई और मरम्मत कार्य की योजना तैयार की है।

प्राधिकरण के इंजीनियरों ने बताया कि सभी सबमर्सिबल मोटरों की रीवाइंडिंग का कार्य किया जाएगा। साथ ही, पानी के टैंकों की पूरी सफाई की जाएगी ताकि गाद और मिट्टी से मुक्त स्वच्छ जलापूर्ति हो सके।

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।