तेज आवाज आई और पूरी इमारत ढह गई, दिल्ली में चंद मिनटों में मलबा बना पांच मंजिला मकान
- दमकल विभाग के एडीओ रविंद्र सिंह ने बताया कि बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां पर संकरी गलियां थीं, जिसकी वजह से मलबा हाथ से ही उठा कर ढोना पड़ रहा था।
दिल्ली के करोल बाग से सटे बापा नगर इलाके में बुधवार सुबह 20 वर्ग गज में बना पांच मंजिला मकान चंद मिनटों में मलबे में बदल गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। अचानक इमारत के ढहने से बापा नगर की तंग गली में भगदड़ मच गई।
तेज आवाज आई और पूरी इमारत ढह गई
जान बचाने के लिए लोग भागने लगे। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। देखते ही देखते वहां पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। छह फीट की गली होने के कारण राहत बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी प्रिंस गौतम ने बताया कि वह हादसे के वक्त घर में मौजूद था। तभी तेज आवाज आई। पहले छोटा सा हिस्सा गिरा। थोड़ी देर बाद पूरी इमारत ढह गई।
दूसरी इमारत भी क्षतिग्रस्त
दमकल विभाग के एडीओ रविंद्र सिंह ने बताया कि बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यहां पर संकरी गलियां थीं, जिसकी वजह से मलबा हाथ से ही उठा कर ढोना पड़ रहा था। इसके अलावा आसपास मलबा रखने की जगह भी नहीं थी। उन्होंने बताया कि इमारत गिरने से बगल की भी इमारत को नुकसान पहुंचा था।
90 जवान बचाव कार्य में लगाए गए
बचाव अभियान में दमकल विभाग के 50 कर्मचारी लगाए गए थे। जब मलबे के नीचे और भी लोगों के फंसे होने की सूचना मिली तो द्वारका एवं गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। इस टीम में 40 सदस्य शामिल थे। इनके पास लाइव डिटेक्टर और स्निफर डॉग थे।
घायलों की हालत स्थिर
घायल हुए 11 लोगों का इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि इनकी हालत स्थिर है।
मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
हादसे के शिकार लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख और घायलों को उनकी चोटों की गंभीरता के अनुसार मुआवजे का ऐलान किया है ।
30 सितंबर को था मुजीब का निकाह
इस इमारत में मोइन अपने दो सगे भाइयों मुकीम एवं मुजीब के साथ काम करता था। हादसे में मोइन तो बच गया, लेकिन दोनों भाइयों की मौत हो गई। लेडी हार्डिंग अस्पताल में मौजूद मोइन के जीजा मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि परिजनों ने 19 वर्षीय मुजीब की शादी तय कर दी थी। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को उसकी शादी थी और गांव में इसकी तैयारियां चल रही थीं।
दो भाइयों की मौत से मातम पसरा
बापा नगर इलाके में गिरी इमारत ने कई परिवारों के सपने को जमींदोज कर दिया। घटना में मारे गए मुजीब की शादी इस महीने के अंत में होने वाली थी। इसके लिए गांव में तैयारियां चल रही थी। वहीं, मोहसिन की शादी के लिए रिश्ते देखे जा रहे थे, लेकिन इस दर्दनाक हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के रामपुर स्थित इनके घरों में मातम पसर गया है। यह दोनों सगे भाई थे।
दिल्ली देखने आया था मासूम अमन
हादसे में 12 साल के अमन की भी मौत हो गई। अमन अपने फुफेरे भाई उवैद के साथ कुछ समय पहले ही दिल्ली घूमने के लिए आया था। अस्पताल में भर्ती उवैद ने बताया कि अमन को घूमने का बेहद शौक था। वह गांव के स्कूल में कक्षा सात का छात्र था। उसके पिता मोहम्मद जामिन की मौत करीब आठ साल पहले हो गई थी। अब घर में मां और बड़ी बहन बचे हैं।
मोहसिन के लिए रिश्ता देख रहे थे
जांच अधिकारी ने बताया कि यह इमारत अनिल नाम के शख्स की है। अनिल ने यह इमारत रामपुर निवासी मोहसिन को लीज पर दी थी। मोहसिन की भी इस घटना में मौत हो गई है। मोहसिन रामपुर स्थित अपने गांव के लोगों एवं रिश्तेदारों को काम पर रखता था। वहां काम कर रहे वसीम ने बताया कि परिजन मोहसिन के लिए रिश्ता देख रहे थे। कई बार लड़की देखने के लिए उसे परिवार ने बुलाया था।
इस साल इन स्थानों पर गिर चुकीं बिल्डिंग
● जून में चांदनी चौक के चूड़ीवालान में 200 वर्ष पुरानी मस्जिद गिर गई थी।
● जून में ही चांदनी चौक के चरखेवालान में भी एक इमारत का बड़ा हिस्सा गिर गया था।
● इसी वर्ष अप्रैल में पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में एक इमारत गिर गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।