"अगला स्टेशन कामयाबी का है, दरवाजे आपकी तरफ खुलेंगे" आत्महत्या पर दिल्ली मैट्रो की प्रेरक पहल
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर दिल्ली मेट्रो ने प्रेरक पहल की शुरुआत की है। डीएमआरसी ने लोगों को मानसिक बीमारियों से लड़ने के लिए मोटीवेशनल स्लोगन का सहारा लिया।
"अगला स्टेशन कामयाबी का है। दरवाजे आपकी तरफ खुलेंगे"। है ना जानी पहचानी लाइन। दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय आपने कई दफा इस तरह की लाइन सुनी होगी। आज है 10 तारीख। आज पूरी दुनिया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मना रही है। इस खास दिन पर लोगों को मोटीवेट करने के लिए दिल्ली मेट्रो ने बड़े-बड़े होर्डिंग-बैनर का सहारा लिया। इनमें क्रिएटिव और जीवन को पॉजिटिव एनर्जी से भर देने वाली प्रेरक लाइने लिखी गईं। ऐसी ही एक लाइन आपने पैरा के शुरू में पढ़ी।
हर साल 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे की वजह मानसिक रूप से बीमार लोगों को समझना और उनके प्रति हमदर्दी रखना है। ताकि उन्हें अपने बीच का हिस्सा महसूस कराया जा सके। इस मौके पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने जागरूकता अभियान चलाया है। डीएमआरसी ने होर्डिंग्स-बैनर पर लाइन लिखी हैं। इन पर लिखी लाइनें आपके लिए हैं। ये लाइनें आपके जीवन में आने वाले तमाम तरह के मौकों को बता रही हैं। आपको बता रही है कि दरवाजे आपकी तरफ खुलेंगें। इसलिए कामयाबी के दरवाजों की तरफ बढ़ें।
यह अभियान डिजिटल माध्यमों के जरिए भी चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि डीएमआरसी मानसिक समस्याओं से लड़ने के लिए लंबे समय से प्रयास करता आ रहा है। डीएमआरसी ने #nevergiveup और #choosetolive जैसे अभियान बहुत पहले से चलाए हुए हैं। इसके पीछे की वजह लोगों को मानसिक बीमारियों के प्रति खुलकर बातचीत करने के लिए बढ़ावा देना है। दिल्ली मेट्रो में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। इसलिए इस तरह के मोटिवेशनल प्रयास अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचेंगें। फोटो, वीडियो और ऑडियो तीनों माध्यमों के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम दिल्ली मेट्रो के जरिए किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।