हवा में उड़ गई थार; 12 साल के बच्चे का खतरनाक स्टंट वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक थार हवा में उड़ती दिखाई दे रही है। वीडियो जेवर कोतवाली क्षेत्र का है। 12 साल के बच्चे ने किया खतरनाक स्टंट।
सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक थार हवा में उड़ती दिख रही है। हैरानी की बात यह है कि इस खतरनाक स्टंट को एक 12 साल के बच्चे ने अंजाम दिया। वीडियो नोएडा से सटे जेवर का है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो करीब तीन महीने पुराना है।
पुलिस ने उसे समय वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर गाड़ी का 33500 का चालान भी किया था, लेकिन अब यह वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में 12 साल का बच्चा खतरनाक स्टंट कर रहा है। थार गाड़ी को हवा में उड़ाया जा रहा है।
थार गाड़ी से स्टंट करने वाला बच्चा जेवर क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि इस बच्चे के और भी ऐसे कई वीडियो हैं। बच्चा सड़क और जंगल में बने खंडहर में स्टंट करता है। वहीं, सोशल मीडिया पर एक बार फिर वीडियो को देखकर लोग अचंभित हैं कि इतनी कम उम्र का बच्चा इतना खतरनाक स्टंट कर रहा है। लोग कहा कहना है कि इस तरह का खतरनाक स्टंट करने के दौरान बच्चे की जान भी जा सकती थी। मगर गनीमत है बच्चे को इस खतरनाक स्टंट करने के दौरान कोई भी चोट नहीं आई है।
सोशल मीडिया पर लोग अन्यों से इस तरह न करने की अपील कर रहे है। इस मामले में जेवर कोतवाली पुलिस का कहना है कि यह वीडियो काफी पहले सामने आया था। ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर चालान किया था।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।