3 लाख की सुपारी देकर कराई हत्या, ‘लेडी डॉन’ काजल से 115 सवाल; पुलिस के सामने रोती रही
नोएडा में निजी एयरलाइन के चालक दल के सदस्य सूरज मान की हत्या के मामले में गिरफ्तार ‘लेडी डॉन’ काजल ने कई राज खोले। नोएडा पुलिस को बताया कि उसने सूरज मान की हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दी थी।
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में गत 19 जनवरी को एक निजी एयरलाइन के चालक दल के सदस्य सूरज मान की हत्या के मामले में गिरफ्तार ‘लेडी डॉन’ काजल ने पूछताछ के दौरान कई राज खोले। नोएडा पुलिस को बताया कि उसने सूरज मान की हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी। कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान के भाई सूरज मान की नोएडा के सेक्टर 104 में जिम के बाहर हत्या कर दी गई थी।
दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ी गई कुख्यात गैंगस्टर कपिल मान की पत्नी काजल खत्री को नोएडा पुलिस ने बृहस्पतिवार को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की। नोएडा पुलिस ने उससे 115 सवाल पूछे। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इस हत्याकांड की पटकथा घटना से दो माह पहले लिखी गई थी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन बदमाश अब भी फरार हैं, जबकि 10 को गिरफ्तार किया गया है।
नोएडा के अपर पुलिस आयुक्त मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्या में काजल की भूमिका अहम थी और करीब दो माह पहले हत्या की रणनीति बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि काजल हत्या से पहले ना केवल नोएडा आई थी, बल्कि तिहाड़ जेल में बंद कपिल मान से भी मिलने गई थी। पुलिस ने बताया कि काजल की जानकारी में ही सुपारी देकर हत्या कराने की साजिश रची गई। नवीन व एक अन्य आरोपित को कपिल मान की सहमति से काजल ने ही डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिए थे। मिश्रा ने बताया कि काजल और कपिल मान की मुलाकात वर्ष 2016 में रोहिणी के सत्या जिम में हुई और फिर दोनों ने वर्ष 2019 में शादी कर ली थी।
काजल को कपिल की प्रेमिका माना जा रहा था, लेकिन पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से बरामद आधार कार्ड में पति के रूप में कपिल का नाम लिखा था। काजल ने 2019 में उससे शादी करने की बात कबूल की है। इस बीच प्रवेश मान से रंजिश के कारण कपिल ने काजल को सूरज मान की जानकारी जुटाने के लिए कहा। रेकी कराने के बाद शूटरों को बुलाया गया और जनवरी में नोएडा के सेक्टर-104 में सूरज मान की हत्या करा दी गई।
मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं और काजल पर जल्द ही गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान काजल पुलिस के सामने रोती बिलखती रही।इस मामले में नोएडा पुलिस ने कपिल के करीबी दिल्ली के खेड़ा खुर्द निवासी शक्ति मान, संजीत और हरजीत मान, कंझावला निवासी सोनू और रोहिणी निवासी काजल को भी आरोपी बनाया है। काजल शूटरों व कपिल मान के बीच की कड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।