जूता देखने के बाद बैग में डाला, डिलीवरी बॉय का चोरी वाला वीडियो वायरल
- वायरल हो रहे 19 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लैट के बाहर सीढ़ियों के पास कुछ जूते रखे हुए हैं। तभी सीढ़ी से एक डिलीवर बॉय नीचे उतरता है। उसने हेलमेट पहन रखा है। डिलीवरी बॉय वहां रखे जूतों को देखता है और उनमें से एक को उठाकर बैग में रख लेता है।
सोशल मीडिया पर अक्सर चोरी से जुड़े वीडियो वायरल होते हैं। लेकिन राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, एक डिलीवरी बॉय फ्लैट के बाहर रखे जूते को चुराकर गायब हो गया। यह नोएडा सेक्टर- 73 की घटना है। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
डिलीवरी बॉय का चोरी वाला वीडियो वायरल
वायरल हो रहे 19 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लैट के बाहर सीढ़ियों के पास कुछ जूते रखे हुए हैं। तभी सीढ़ी से एक डिलीवर बॉय नीचे उतरता है। उसने हेलमेट पहन रखा है। डिलीवरी बॉय वहां रखे जूतों को देखता है और उनमें से एक को उठाकर बैग में रख लेता है। बैग बंद कर वह सीढ़ियों से नीचे उतर कर चला जाता है। वायरल हो रहे फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह डिलीवरी बॉय स्विगी कंपनी का बताया जा रहा है क्योंकि उसने स्विगी की टीशर्ट पहन रखी है। हालांकि पूरा सच जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।
वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं
वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। नॉलेज रूम नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, 'ऐसे लोग गरीब परिवार से आते हैं। मैंने नोटिस किया है कि इनके पास अच्छे जूते नहीं होते हैं। हमें इनकी मदद करनी चाहिए।' अकील ने लिखा, 'यह पता नहीं चोरी है या मजबूरी।' अभिषेक राव ने लिखा, 'यह चोरी नहीं, मजबूरी है।' शशांक ने लिखा, 'मजबूरी तो होगी लेकिन ऐसा करना गलत है।' जुबैर ने लिखा, 'चोरी करने की कोई मजबूरी नहीं हो सकती। गरीबी को क्यों बदनाम करना।' पवन ने लिखा, 'पुलिस से शिकायत करनी चाहिए। आज जूता चोरी कर रहा है कल कुछ और करेग।' नोएडा पुलिस ने वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।