Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sweaters jerseys and blankets keep ready cold is expected to increase in Delhi in 3 days

स्वेटर-जर्सी और कंबल रखिए तैयार! दिल्ली में 3 दिन में ठंड बढ़ने के आसार; हवा फिर से बहुत खराब

मौसम विभाग ने रविवार सुबह कोहरा छाए रहने और दिन के दौरान आसमान साफ ​​रहने का अनुमान लगाया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Nov 2024 12:33 AM
share Share

दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों में ठंड दस्तक दे सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में गिरावट आएगी। सुबह के समय हल्की धुंध होगी, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा।

मौसम विभाग ने रविवार सुबह कोहरा छाए रहने और दिन के दौरान आसमान साफ ​​रहने का अनुमान लगाया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक. पाकिस्तान के मध्य भाग और उससे जुड़े हुए उत्तर पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है जो समुद्र की सतह से लगभग डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई पर है। इसके चलते मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा।

सफदरजंग मौसम केंद्र में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 नवंबर तक अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

सबसे ठंडी रही रिज की सुबह : दिल्ली के रिज मौसम केंद्र में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो दिल्ली में सबसे कम है। लोधी रोड और आयानगर में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रहा।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से ‘बहुत खराब’

दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण की स्थिति और खराब हो गई। सुबह के वक्त में सुधार के बाद वायु गुणवत्ता फिर से "बहुत खराब" श्रेणी में आ गई। राजधानी का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई), जो प्रतिदिन शाम 4 बजे दर्ज किया जाता है, 316 रहा, जो सुबह 290 दर्ज किया गया था।

आनंद विहार में वायु प्रदूषण का स्तर "गंभीर" श्रेणी (एक्यूआई 400 से ऊपर) तक पहुंच गया, जबकि शहर के 27 अन्य निगरानी स्टेशनों ने 300 से ऊपर के स्तर के साथ "बहुत खराब" श्रेणी में एक्यूआई दर्ज किया।

वहीं, गाजियाबाद में भी एक्यूआई 330 के साथ "बहुत खराब" श्रेणी में दर्ज किया गया। हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम (209), ग्रेटर नोएडा (250) और नोएडा (269) में AQI का स्तर थोड़ा बेहतर रहा, जो "खराब" श्रेणी में आ गया, जबकि फरीदाबाद का AQI (166) मध्यम श्रेणी में रहा।

गुरुवार को दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखों पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने के बावजूद, अनुकूल हवाओं के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता "गंभीर" श्रेणी में नहीं पहुंची, जैसा कि माना जा रहा था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें