Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Swati Maliwal arrives Delhi CM Atishi residence with bottle filled with polluted water

यह नल से 'कोका-कोला' की स्कीम; गंदा पानी लेकर आतिशी के घर पहुंच गईं स्वाति मालीवाल

  • मालीवाल ने कहा, 'अगर पंद्रह दिन के अंदर आतिशी ने पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करी तो मैं पूरा टैंकर भरकर ऐसा ही पानी लेकर आऊंगी। फिलहाल मैं यह पानी इनके लिए यही छोड़कर जा रही हूं।'

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 05:35 PM
share Share

आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर गंदे पानी से भरी बोतल लेकर पहुंचीं और उसका पानी सीएम आवास के बाहर फेंक दिया। उन्होंने दावा किया कि यह पानी दिल्ली के लोगों को घरों में सप्लाई किया जा रहा है और लोग इस गंदे व बदबूदार पानी के इस्तेमाल को मजबूर हैं। मालीवाल ने आतिशी को 15 दिन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस दौरान दिल्ली में पानी की सप्लाई ठीक नहीं हुई तो वे गंदे पानी से भरा टैंकर लाकर सीएम आवास पर छिड़काव करेंगी।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मालीवाल ने कहा कि, 'सागरपुर, द्वारका के लोगों ने मुझे बुलाया था, वहां के हालात बहुत खराब हैं। मैं वहां एक घर में गई और देखा कि वहां नल में काला पानी सप्लाई हो रहा है। मैंने उस काले पानी को एक बोतल में भरा और मैं उस पानी को यहां मुख्यमंत्री साहिबा के आवास पर लेकर आईं। 2015 से हम सुनते आ रहे हैं कि अगले साल सब ठीक हो जाएगा।'

सीएम आतिशी को दी 15 दिन की चेतावनी

मालीवाल ने आगे ने कहा, 'वो काला पानी जो आज मैं यहां लेकर आई हूं, क्या ये काला पानी दिल्ली की जनता पिएगी। मैंने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है कि यह तो बस एक नमूना है, अगर पंद्रह दिन के अंदर उन्होंने पूरी दिल्ली की पानी सप्लाई ठीक नहीं करी तो मैं ऐसे ही पानी से भरा एक पूरा टैंकर लेकर आऊंगी और यहां बहा दूंगी। फिलहाल मैं यह पानी उनके लिए छोड़कर जा रही हूं, वो चाहें तो इस पानी से नहाएं, या इस पानी को पिएं या अपने पापों की शुद्धि करें।'

इस बारे में एक वीडियो शेयर करते हुए मालीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘ये गंदा काला बदबूदार पानी द्वारका के एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के घर से लाई हूं, महीनों से पूरे इलाके को गंदा पानी पिला रही हैं आतिशी, आज ये गंदा पानी इनके घर के बाहर फेंका है, साथ में ये बोतल भी घर के बाहर छोड़कर आई हूं, CM मैडम इस पानी को पियो और जनता के दर्द को समझो। अगर ये हाल नहीं सुधारा तो तो अगली बार टैंकर भरकर पानी का छिड़काव आपके घर पर होगा’

नल का पानी देख बोलीं- हे राम… हद हो गई

इससे पहले शनिवार दोपहर को मालीवाल शहर के द्वारका इलाके में गई थीं। जहां के लोगों ने उन्हें फोन करके घरों में बेहद गंदे पानी की सप्लाई होने की जानकारी दी थी। जब मालीवाल वहां पहुंची तो नल में आ रहे पानी को देखकर हैरान रह गईं।

वीडियो में नल से निकले पानी को देखकर मालीवाल कहती हैं, हे राम.. यह तो हद हो गई.. मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा, यह दिल्ली सरकार की कोका-कोला सीधे नल से भेजने की स्कीम है। दिवाली पर लोगों को सरकार की भेंट।'

इसके बाद जब मालीवाल ने पूछा कि क्या आपने इस बारे में विधायक जी को बोला। तो जवाब में रिटायर्ड आर्मी अफसर कहते हैं, 'यह हर घर की हालत है, इस बारे में यादव जी को बोल दिया, मिश्राजी को बोल दिया, विधायक जी को बोल दिया। सबको बोल दिया। कोई कुछ नहीं करता।'

आगे मालीवाल ने कहती हैं, 'यह पानी मैं मुख्यमंत्री के पास लेकर जाऊंगी, यह पानी मुख्यमंत्री पिएं, या उसमें नहाएं, या उनको अपने पाप इसी पानी में धोना पड़ेंगे।'

'सीएम हाऊस में लगा 15 करोड़ का प्लांट'

इसके बाद बेहद गुस्सा होते हुए मालीवाल ने कहा, 'खुद इनके घर में वाटर सैनिटेशन सप्लाई 15 करोड़ रुपए के लगेंगे, और जनता के लिए ये काला पानी नल के द्वारा भेजते हैं। इन्हें शर्म नहीं आती, लोगों को नर्क में मरने के लिए छोड़ रखा है। आज गोवर्धन की पूजा है, दिवाली हो चुकी है, उनकी दिवाली खूब मनेगी और लोगों की दिवाली ऐसे मनेगी। हद है बेशर्मी की। ना सड़कें बनी हैं, कूड़ा पड़ा है चारों तरफ। और ये देखो ये पानी भेजते हैं वो और यहां का जो विधायक है, वह दिल्ली जलबोर्ड का वाइस चेयरमैन है, उसके बावजूद यह हाल है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें