Survey start for Old Gurugram Metro stations construction 2 interchange stations will be built ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशनों के निर्माण को सर्वे शुरू, 15 दिन में पूरा होगा काम, 2 इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Survey start for Old Gurugram Metro stations construction 2 interchange stations will be built

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशनों के निर्माण को सर्वे शुरू, 15 दिन में पूरा होगा काम, 2 इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मेट्रो स्टेशन निर्माण को लेकर सर्वे शुरू हो गया है। जीएमआरएल के एक अधिकारी ने बताया कि 28.5 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो मार्ग में 27 स्टेशन का निर्माण किया जाना है। 15 दिन के अंदर इसका सर्वे पूरा कर लिया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 07:53 AM
share Share
Follow Us on
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो स्टेशनों के निर्माण को सर्वे शुरू, 15 दिन में पूरा होगा काम, 2 इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मेट्रो स्टेशन निर्माण को लेकर सर्वे शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह डिजाइन सलाहकार कंपनी सिस्टा के साथ गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए), दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के अधिकारियों ने तीन मेट्रो स्टेशन के निर्माण में अड़चनों का निरीक्षण इसके समाधान के बारे में चर्चा की गई।

सिस्टा कंपनी ने मेट्रो स्टेशन के निर्माण की जगह का चयन करने के साथ-साथ पानी, सीवर और बरसाती नालों के स्थानांतरण को लेकर अधिकारियों से विचार विमर्श किया। शनिवार को इस सर्वे के तहत बख्तावर चौक पर प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन का सर्वे किया जाएगा। अंडरपास के ऊपर मेट्रो स्टेशन तैयार किया जाएगा। ऐसे में इसके पिलर एक होंगे। गुरुवार सुबह 11 बजे डिजाइन सलाहकार कंपनी के अधिकारी मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के सामने सेक्टर-44 स्थित फोर्टिस अस्पताल के हरित क्षेत्र में पहुंच गए। इस दौरान जीएमडीए के बरसाती नालों के कार्यकारी अभियंता विक्रम कलकल, पानी के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा, सीवर के कार्यकारी अभियंता पारिक गर्ग के अलावा इनसे जुड़े उपमंडल अभियंता और फील्ड टेक्निशियन पहुंचे। अधिकारियों ने सलाहकार कंपनी के अधिकारियों को पानी, सीवर और नालों के निकलने से जुड़ी जानकारी दी, जिसको लेकर इस ने मार्किंग कर दी। इसके बाद टीम ने सेक्टर-45 और साइबर पार्क में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। मेट्रो का निर्माण शुरू करने से पहले मिलेनियम सिटी की आठ मुख्य सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:गुड़गांव स्टेशन से जुड़ेगी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, पूरे रूट पर कहां बनेंगे स्टॉप

मई से शुरू होना है प्रोजेक्ट का काम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो संचालन को लेकर बैठक ली थी। इसमें मुख्यमंत्री ने जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे को आदेश जारी किए हैं कि 1 मई से मेट्रो संचालन का काम शुरू हो जाना चाहिए। जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक ने मुख्यमंत्री को बताया था कि जनवरी माह में मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर-नौ व सेक्टर-101 तक मेट्रो लाइन का टेंडर को आमंत्रित कर दिया जाएगा।

15 दिन में सर्वे पूरा होगा

जीएमआरएल के एक अधिकारी ने बताया कि 28.5 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो मार्ग में 27 स्टेशन का निर्माण किया जाना है। 15 दिन के अंदर इसका सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। इसके पश्चात अलाइनमेंट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस मेट्रो मार्ग के निर्माण में करीब 5452 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के 28.5 KM रूट को बूस्ट देगी TOD पॉलिसी, क्या है योजना

टेंडर जल्द आवंटित होगा

इस मेट्रो मार्ग के लिए सामान्य सलाहकार का टेंडर अगले माह में आवंटित कर दिया जाएगा। सामान्य सलाहकार के लिए 8 कंपनियों ने आवेदन किया है। अभी यह तय नहीं हो सका है कि सामान्य सलाहकार की तरफ से मेट्रो निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे या जीएमआरएल की तरफ से टेंडर लगाया जाएगा।

दो इंटरचेंज स्टेशन बनेंगे

मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन और दिल्ली-जयपुर हाइवे पर शंकर चौक स्थित डीएलएफ साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का इंटरचेंज स्टेशन तैयार किया जाएगा। ये इंटरचेंज स्टेशन एफओबी के माध्यम से आपस में जुड़ेंगे। चार साल के अंदर मेट्रो संचालन की योजना जीएमआरएल ने बनाई है।

ये भी पढ़ें:8 सड़कें होंगी चौड़ी, 2 चौराहों पर…; ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के लिए क्या योजना