Hindi Newsएनसीआर न्यूज़supreme court to hear arvind kejriwal bail plea on 20 august

केजरीवाल की बेल याचिका सुनने को SC राजी, तय कर दी तारीख

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को सहमत हो गया है। 20 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री की याचिका पर बहस होगी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 06:53 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को सहमत हो गया है। सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई की तारीख भी तय कर दी है। सीबीआई केस में गिरफ्तारी को चुनौती और जमानत की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल की याचिकाओं पर 20 अगस्त को बहस होगी।

अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) से गुजारिश की कि याचिका को 20 अगस्त के लिए सूचीबद्ध किया गया है तो उसे हटाया ना जाए। चंद्रचूड़ ने इस पर सहमति जाहिर की। अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सर्वोच्च अदालत से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। लेकिन सीबीआई केस में गिरफ्तारी की वजह से उनकी रिहाई नहीं हो सकी है।

केजरीवाल को 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। केजरीवाल की गिरफ्तारी को हाई कोर्ट ने यह कहते हुए सही बताया था कि एजेंसी का ऐक्शन निराधार नहीं है। हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को भी खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट जाने की छूट दी थी। हालांकि, केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया।

कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। सीबीआई और ईडी ने उन्हें कथित घोटाले का मास्टरमाइंड बताया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार ने साजिश के तहत झूठा केस कराया है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें