Hindi Newsएनसीआर न्यूज़sudhanshu trivedi question to arvind kejriwal on election win honesty certificate

लालू भी जीतकर आए थे चुनाव; केजरीवाल की दलील पर सुधांशु त्रिवेदी

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब जनता चुनाव जितवाकर उन्हें 'ईमानदारी का सर्टिफिकेट' दे दे। भाजपा प्रवक्ता ने इस दलील पर केजरीवाल से एक सवाल पूछा है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 05:22 AM
share Share

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब जनता उन्हें 'ईमानदारी का सर्टिफिकेट' दे दे। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली की जनता यदि उन्हें ईमानदार मानती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में उनके पक्ष में जमकर वोट करें। कथित शराब घोटाले में महीनों तक जेल में बंद रहे केजरीवाल की ओर से यह कहे जाने पर कि चुनावी जीत ईमानदारी का सर्टिफिकेट है, भाजपा ने जोरदार पलटवार किया है। भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लालू प्रसाद यादव, मायावती और जयललिता का उदाहरण देकर पूछा कि भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद ये सभी नेता भी चुनाव जीत चुके हैं तो केजीवाल ने उन्हें भ्रष्ट क्यों कहा था?

गौरतलब है कि अन्ना आंदोलन के दौरान केजरीवाल ने ‘भ्रष्ट नेताओं की एक सूची’ जारी की थी जिसमें लालू प्रसाद यादव, मायावती समेत देश के कई बड़े नेताओं का नाम शामिल किया गया था। उन्होंने इन सभी नेताओं के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी की मांग भी रामलीला मैदान से जोरशोर से उठाई थी। 

सुधांशु त्रिवेदी ने एक्स पर लिखा, 'केजरीवाल जी कह रहे है कि मेरा फैसला जनता चुनाव में करेगी मैं ईमानदार हूं या बेईमान। देश की जनता को यह जानना चाहिए कि यह बचकाना नहीं शातिराना तर्क है। अगर यह तर्क मानें तो भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद अनेकों नेता चुनाव जीत चुके हैं। जयललिता जी दोबारा सत्ता में आईं भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद, मायावती जी भी दोबारा सत्ता में आईं, भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद। करुणानिधि जी दोबारा सत्ता में आए, समाजवादी पार्टी को भी स्पष्ट बहुमत मिला। लालू यादव जेल जाने के बाद भी दोबारा सत्ता में आए। फिर उन्हें केजरीवाल जी क्यों बेईमान बता रहे थे जनता का प्रचंड बहुमत तो उन्हें भी मिला था। तब कहते सारे सांसद चोर है वो सभी चुनाव जीत कर आए थे।'

सुधांशु त्रिवेदी ने इंडिया टुडे पर एक डिबेट शोर के दौरान भी यही बात कही। उन्होंने कहा, 'जो आज केजरीवाल कह रहे हैं कि मेरे खिलाफ यह साजिश है, यही बात लालू प्रसाद यादव कहते थे कि मेरे खिलाफ साजिश है, यही बात जयललिता कहती थीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा रिश्वत कांड में साबित होने के बाद भी शिबू सोरेन कहते थे कि मैं तो सीधा-साधा आदिवासी आदमी, मेरे पीछे पड़ गए एक करोड़ रुपए के लिए और दिल्ली में बड़का-बड़का आदमी 100-100 करोड़ अंदर कर देता है उसका कुछ नहीं होता। आज ये सिर्फ भ्रष्टाचार के आरोपी नहीं बने, भाषा शैली, शब्द ही होने लगे जो दूसरे के लिए होते थे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें