Hindi Newsएनसीआर NewsSudden death of young man exercising in a gym in Faridabad, LIVE VIDEO captured in CCTV
फरीदाबाद के जिम में कसरत कर रहे युवक की अचानक मौत, CCTV में कैद हुआ LIVE VIDEO

फरीदाबाद के जिम में कसरत कर रहे युवक की अचानक मौत, CCTV में कैद हुआ LIVE VIDEO

संक्षेप: पंकज सुबह करीब 10 बजे फरीदाबाद के सेक्टर-8 में स्थित जिम में पहुंचा था। जहां वह रोजाना की तरह एक्सरसाइज कर रहा था और इसी दौरान अचानक फर्श पर गिर पड़ा। जिसके बाद लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठ सका।

Thu, 3 July 2025 06:28 PMSourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद, हरियाणा
share Share
Follow Us on

देश में जिम करने के दौरान लोगों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया है, जहां जिम करते हुए युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया, और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज शर्मा के रूप में हुई है जिसकी उम्र 35 साल थी। यह घटना मंगलवार की सुबह हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक्सरसाइज के दौरान युवक अचेत होकर अचानक नीचे गिर पड़ता है, और उसके आसपास मौजूद लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन वह नहीं उठ पाता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना फरीदाबाद के सेक्टर-8 में स्थित श्रौतना जिम एंड वेलनेस क्लब में हुई। मृतक पंकज काफी स्वस्थ था, उसकी हाइट 6 फीट दो इंच और वजन लगभग 175 किलोग्राम था। पंकज पिछले 5 महीनों से अपने एक दोस्त के साथ जिम जा रहा था। मंगलवार को भी वह रोजाना की तरह अलग-अलग एक्सरसाइज कर रहा था और इसी दौरान अचानक फर्श पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि सेक्टर-3 स्थित राजा नाहर सिंह कॉलोनी में रहने वाले पंकज ने वर्कआउट शुरू करने से पहले एक कप ब्लैक कॉफी पी थी।

इसी घटना का एक अन्य वीडियो भी जो सामने आया है, जिसमें पंकज सुबह करीब 10:20 बजे एक मशीन पर कसरत करते हुए नजर आ रहा है। इसके मुश्किल से डेढ़ मिनट बाद ही वह अचानक गिर पड़ता और उसकी मौत हो जाती है। नीचे गिरने का शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग उसके करीब पहुंचकर उसके मुंह पर पानी छिटककर उसे होश में लाने की कोशिश करते हैं, हालांकि इसका कुछ असर नहीं होता है। इसके तुरंत बाद एक डॉक्टर को वहां बुलाया जाता है, जो उसे मृत घोषित कर देते हैं।

शुरुआती जांच के अनुसार, पंकज की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया, जिसके बाद शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया।

Sourabh Jain

लेखक के बारे में

Sourabh Jain
सौरभ जैन पत्रकारिता में लगभग 15 वर्ष से जुड़े हुए हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत जुलाई 2009 में ZEE24 छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से की थी। इसके बाद वे IBC24 और दैनिक भास्कर जैसी संस्थाओं में भी सेवाएं दे चुके हैं। सौरभ साल 2023 से लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े हुए हैं और यहां पर स्टेट डेस्क में कार्यरत हैं। सौरभ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई और ग्रेजुएशन दोनों यहीं से किया है। इसके बाद उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री ली है। सौरभ को राजनीति, बॉलीवुड और खेल की खबरों में विशेष रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , Delhi Blast, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।