Hindi Newsएनसीआर न्यूज़zeenat murder case : 23 year old Irani woman stabbed to death murdered by relative in Noida

नोएडा में विदेशी लड़की के मर्डर से सनसनी, रिश्तेदार ने 23 साल की जीनत को चाकू से गोद डाला

पुलिस ने बताया कि ईरान का रहने वाला यह पूरा परिवार नोएडा में कपड़े के कारोबार से जुड़ा हुआ है और कई महीनो से नोएडा में ही रह रहा है। एसीपी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

नोएडा में विदेशी लड़की के मर्डर से सनसनी, रिश्तेदार ने 23 साल की जीनत को चाकू से गोद डाला
Praveen Sharma नोएडा। रवि प्रकाश सिंह रैकवार, Sat, 6 Jan 2024 08:34 AM
हमें फॉलो करें

Zeenat Murder Case : नोएडा सेक्टर-116 में एक घर में किराये पर रह रही 23 वर्षीय विदेशी युवती को उसके ही एक रिश्तेदार ने शुक्रवार रात कथित तौर पर चाकुओं से गोद डाला। लहूलुहान और गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका पहचान ईरान की रहने वाली जीनत के रूप में हुई है।

ईरान का यह परिवार सेक्टर-116 के एक घर के तीन अलग-अलग फ्लैट में रहता है। कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और चार लोग हिरासत में ले लिए गए हैं।

नोएडा जोन की एसीपी थर्ड शैव्या गोयल का कहना है कि ईरान का रहने वाला एक परिवार सेक्टर-116 में किराये पर रहता है। शुक्रवार देर रात को ईरानी युवती 23 वर्षीय जीनत की उसके दूर के रिश्तेदार इमरान हाशमी से किसी बात पर विवाद हो गया था। इसके बाद गुस्साए इमरान ने अचानक चाकू निकाल कर जीनत पर एक के बाद एक कई वार किए। गंभीर रूप से घायल जीनत को पास के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि ईरान का रहने वाला यह पूरा परिवार नोएडा में कपड़े के कारोबार से जुड़ा हुआ है और कई महीनो से नोएडा में ही रह रहा है। एसीपी ने बताया कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर-113 में एफआईआर दर्ज की गई है और परिवार के चार लोग पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। विवाद किस बात को लेकर हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें