youtuber namra qadir arrested loot 80 lakhs by threatening businessman in rape case in delhi यूट्यूबर नमरा कादिर ने झूठे रेप में फंसाने की धमकी दे बिजनेसमैन से लूटे 80 लाख रुपए, हनीट्रैप के आरोप में अरेस्ट , Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsyoutuber namra qadir arrested loot 80 lakhs by threatening businessman in rape case in delhi

यूट्यूबर नमरा कादिर ने झूठे रेप में फंसाने की धमकी दे बिजनेसमैन से लूटे 80 लाख रुपए, हनीट्रैप के आरोप में अरेस्ट

जानी-मानी यूट्यूबर नमरा कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नमरा पर आरोप है कि उन्होंने के निजी फर्म के मालिक को हनी ट्रैप में फंसाकर कथित रूप से 80 लाख रुपए से अधिक की उगाही की है।

Devesh Mishra भाषा, नई दिल्लीTue, 6 Dec 2022 06:28 PM
share Share
Follow Us on
यूट्यूबर नमरा कादिर ने झूठे रेप में फंसाने की धमकी दे बिजनेसमैन से लूटे 80 लाख रुपए, हनीट्रैप के आरोप में अरेस्ट

दिल्ली की जानी-मानी यूट्यूबर नमरा कादिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नमरा पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी फर्म के मालिक को हनी ट्रैप में फंसाकर कथित रूप से 80 लाख रुपए से अधिक की उगाही की है। साथ ही फर्म मालिक को बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देने का आरोप भी नमरा कादिर पर लगा है। नमरा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नमरा कादिर को सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया गया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के बाद उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

नमरा के हैं 6 लाख सब्सक्राइबर
पुलिस ने बताया कि नमरा कादिर का पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल फरार है, उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। नमरा कादिर (22) के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर छह लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

क्या है पूरा मामला?
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि बादशाहपुर निवासी दिनेश यादव (21) ने अगस्त में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन दंपति ने अंतरिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया था।
उन्होंने कहा कि उनकी अंतरिम जमानत रद्द होने के बाद ही 26 नवंबर को उनके खिलाफ सेक्टर-50 पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कादिर और बेनीवाल दिल्ली के शालीमार बाग के निवासी हैं।

सेक्टर-50 थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार कहा कि कादिर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और कथित दबाव में पीड़ित से लिए गए पैसे और अन्य सामान की बरामदगी के लिए हमने उसे पुलिस रिमांड पर लिया है। उसके पति और सह-आरोपी मनीष उर्फ विराट बेनीवाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।