Noida Metro : नोएडा मेट्रो में बड़ा बदलाव करेगी योगी सरकार, एक्वा लाइन के स्टेशनों पर होगा यह काम
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब जल्द ही यहां के मेट्रो स्टेशनों पर एक बड़ा बदलाव करने जा रही है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब जल्द ही यहां के मेट्रो स्टेशनों पर एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। योगी सरकार ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो के स्टेशनों को एडवांस पैसेंजर इनफॉर्मेशन डिस्पले सिस्टम (पीआईडीएस) से युक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत पहले से स्थापित डिस्प्ले सिस्टम को बदला जाएगा। इनकी जगह नए सिस्टम को लगाया जाएगा।
इस परियोजना के अंतर्गत नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के 21 मेट्रो स्टेशन को पीआईडीएस युक्त किया जाएगा। प्रक्रिया में कुल 88 पीआईडीएस सिस्टम लगेंगे, जो मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म की दोनों तरफ लगाए जाएंगे। वहीं, प्रत्येक स्टेशन के कॉन्कोर्स में कुल 42 पीआईडीएस लगाए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में 11.27 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
एनएमआरसी ने इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एजेंसी निर्धारण और कार्यावंटन की प्रक्रिया रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) माध्यम से शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि एनएमआरसी मेट्रो रेल कॉरिडोर (एक्वा लाइन) 29.7 किलोमीटर लंबी है और इसे नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो रेल कॉरिडोर के नाम से जाना जाता है। यह लाइन नोएडा सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन पर समाप्त होती है।
इस परियोजना के अंतर्गत सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन के अप और डाउन प्लैटफॉर्म पर 2-2 यानी कुल 4 पीआईडीएस इंस्टॉल होंगे। इसी प्रकार सेक्टर-50, सेक्टर-76, सेक्टर-81, सेक्टर-101, एनएसईजेड, सेक्टर-83, सेक्टर-137, सेक्टर-142, सेक्टर-143, सेक्टर-144, सेक्टर-145, सेक्टर-146, सेक्टर-147, सेक्टर-148, केपी-2, परी चौक, अल्फा-1, डेल्टा-1 तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण मेट्रो स्टेशन के अप और डाउन प्लैटफॉर्म पर 2-2 पीआईडीएस इंस्टॉल होंगे। वहीं, डिपो स्टेशन पर अप और डाउन प्लैटफॉर्म पर 2-2 पीआईडीएस के अतिरिक्त तीसरे प्लैटफॉर्म पर भी दो पीआईडीएस इंस्टॉल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।