Hindi Newsएनसीआर न्यूज़women and her son killed by train when going to railway track in sahibabad

साहिबाबाद में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत

साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक घटना घटी। यहां रेलवे लाईन पार करते समय मां-बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे में महिला के शरीर के दो टुकड़े हो गए।

साहिबाबाद में दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत
Admin हिन्दुस्तान संवाददाता, ट्रांस हिंडनFri, 2 Aug 2024 06:59 PM
हमें फॉलो करें

साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक घटना घटी। यहां रेलवे लाईन पार करते समय मां-बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि साहिबाबाद रेलवे रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में महिला सब्जी खरीदने जा रही थी। जीआरपी साहिबाबाद ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जीआरपी साहिबाबाद प्रभारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि शाम लगभग साढे सात बजे एक महिला अपने बेटे के साथ लिंकरोड क्षेत्र की तरफ से पटरियों पर होकर रेलवे टिकट घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान वैशाली क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने दोनों की मौत हो गई। हादसे में महिला के शरीर के दो टुकड़े हो जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बेटे के दोनों पैर कट गए। बेटे को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

महिला की पहचान 29 साल की रिद्धि त्रिपाठी पत्नी सुमित कुमार त्रिपाठी इंद्रा कालोनी साहिबाबाद और उसके बेटे की पहचान 8 साल के अभय त्रिपाठी के रूप में हुई है। महिला के पास से मिले एक थैले में 250 रुपये मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि साहिबाबाद रेलवे रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में महिला सब्जी खरीदने जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें