Hindi Newsएनसीआर Newswoman left her husband house due to supply of dirty water man complained to the police about the Delhi Jal Board
गंदे पानी की सप्लाई से परेशान महिला पति को छोड़ मायके गई, युवक ने पुलिस से की दिल्ली जल बोर्ड की शिकायत

गंदे पानी की सप्लाई से परेशान महिला पति को छोड़ मायके गई, युवक ने पुलिस से की दिल्ली जल बोर्ड की शिकायत

संक्षेप: राजधानी के ख्याला इलाके में दिल्ली जल बोर्ड से गुस्साए एक व्यक्ति ने उसके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को फोन कर मदद मांगी है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी...

Sun, 20 June 2021 03:46 PMPraveen Sharma नई दिल्ली। राजन शर्मा ,
share Share
Follow Us on

राजधानी के ख्याला इलाके में दिल्ली जल बोर्ड से गुस्साए एक व्यक्ति ने उसके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को फोन कर मदद मांगी है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर मायके चली गई है और अब वापस नहीं लौट रही है। युवक ने बताया कि उनके इलाके में जल बोर्ड गंदा पानी सप्लाई करता है, जिसके चलते उसकी पत्नी लंबे समय से परेशान थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित युवक अपने परिवार के साथ ख्याला गांव की हरिजन बस्ती में रहता है। 19 जून की शाम को पीड़ित ने पुलिस को फोन किया और बताया कि दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारियों ने उसके घर का पानी का कनेक्शन काट दिया है, जिसके चलते उनके घर में पानी नहीं आ रहा है। अगर पानी आता है तो वह गंदा आता है। इसके चलते वह लंबे समय से परेशान है।

घर में पानी न आने के चलते उसकी पत्नी घर छोड़ कर अपने मायके चली गई है। अब वह वापस ससुराल नहीं लौट रही है। उसकी पत्नी का कहना है कि जब तक घर में साफ पानी नहीं आएगा, वह अपने मायके में ही रहेगी। ऐसे में पुलिस जल बोर्ड के कर्मचारियों से इलाके में साफ पानी न देने के लिए उन पर  कार्रवाई करे और उसके घर का कनेक्शन भी जुड़वा दे ताकि उसकी पत्नी घर वापस आ जाए।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2021

बता दें कि गर्मी बढ़ते ही राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है। ऐसे में गंदे पानी की सप्लाई लोगों की मुश्किलें और बढ़ा देती है। आज दिल्ली के संगम विहार और ओखला जैसे इलाकों में पानी की कमी की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक स्थानीय निवासी ने बताया यहां पानी की बहुत दिक्कत है जब तक टैंकर नहीं आता तब तक हम लोग प्यासे बैठे रहते हैं। कोरोना काल में इतनी कमाई नहीं है, जो कमाते हैं वो भी पानी में खर्च कर दें तो खाएंगे क्या?।

वहीं, ओखला फेज-2 में पानी का संकट जारी है। एक व्यक्ति ने बताया कि पहले पानी आधा घंटा आता था, लेकिन अब पानी सिर्फ 20 मिनट आ रहा है। टैंकर यहां शाम को आता है। मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि पानी सुबह और शाम आधे घंटे दिया जाए ताकि पानी की कमी खत्म हो। 

एक और निवासी ने बताया कि हम पिछले 3 साल से पानी की कमी का सामना कर रहे हैं।  हम केवल पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं, टैंकरों के बिना पानी की आपूर्ति नहीं होती है। 

Praveen Sharma

लेखक के बारे में

Praveen Sharma
प्रवीण शर्मा लाइव हिन्दुस्तान में स्टेट टीम का हिस्सा हैं। एक दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे प्रवीण साल 2014 में डिजिटल पत्रकारिता में आने से पहले प्रिंट मीडिया में भी काम कर चुके हैं। प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि अखबार से की थी और वर्ष 2018 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े। प्रवीण मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी हैं, लेकिन इनका जन्म और स्कूली शिक्षा दिल्ली से हुई है। हालांकि, पत्रकारिता की पढ़ाई इन्होंने हरियाणा के हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से की है। वह दिल्ली-एनसीआर की सियासी घटनाओं के साथ ही जन सरोकार से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी खबरों पर भी पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।