Hindi Newsएनसीआर न्यूज़will arvind kejriwal join anti bjp alliance delhi cm said no plans yet

BJP को हराने के लिए विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगे केजरीवाल? दिल्ली के सीएम ने बताया प्लान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि बीजेपी को हराने के लिए पार्टी विपक्षी गठबंधन में शामिल नहीं होगी।

BJP को हराने के लिए विपक्षी गठबंधन में शामिल होंगे केजरीवाल? दिल्ली के सीएम ने बताया प्लान
Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Sep 2022 03:43 AM
हमें फॉलो करें

इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में रविवार को आम आदमी पार्टी ने पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया। इसमें पार्टी के देशभर में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2024 के आम चुनावों के लिए पिच तैयार की। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली और पंजाब के बाद गुजरात में आप की सरकार बनने वाली है। वहीं उन्होंने यह साफ कर दिया कि पार्टी बीजेपी के खिलाफ बन रहे मोर्चे में शामिल होगी या नहीं।

केजरीवाल ने कहा कि उनका फिलहाल बीजेपी को हराने के लिए बने विपक्षी गठबंधन में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। इसके बजाय केजरीवाल ने पार्टी सदस्यों से आप के 'मेक इंडिया नंबर 1' अभियान के जरिए 'भारत के 130 करोड़ नागरिकों का गठबंधन' बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। उन्होंने दावा किया कि गुजरात में आप की बढ़ती लोकप्रियता ने भाजपा को झकझोर कर रख दिया है।

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी विधायकों को भ्रष्टाचार के झूठे मामलों में फंसाकर आप को दबाने की पूरी कोशिश कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने फ्रीबीज के पक्ष में आप की दलीलें देकर इसका बचाव किया। इसके अलावा राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी द्वारा देशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन लोटस के खिलाफ संकल्प पत्र रखा। वहीं वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने देशव्यापी अभियान मेक इंडिया नंबर-1 को सफल बनाने को लेकर संकल्प पत्र प्रस्तुत किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें