Hindi Newsएनसीआर न्यूज़wife killed her ASI husband next day of Karwa Chauth in Gurugram

करवाचौथ के अगले दिन पत्नी ने ली ASI पति की जान, गुरुग्राम में पुलिसवाले के मर्डर से सनसनी

गुरुग्राम में करवाचौथ के अगले ही दिन जीआरपी के एक एएसआई की गुरुवार तड़के सेक्टर-10 ए स्थित उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक एएसआई की पहचान राजबीर के रूप में हुई है।

Praveen Sharma गुरुग्राम। हिन्दुस्तान, Fri, 3 Nov 2023 07:59 AM
share Share

गुरुग्राम में करवाचौथ के अगले ही दिन जीआरपी के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) की गुरुवार तड़के सेक्टर-10 ए स्थित उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक एएसआई की पहचान राजबीर के रूप में हुई। राजबीर की हत्या का आरोप उसकी पत्नी आरती पर लगा है। एक गोली आरोपी पत्नी के हाथ में भी लगी है। उसका कहना है कि पहले उस पर गोली चलाई गई थी। पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने पति की हत्या की बात कबूल कर ली है।

एएसआई के बड़े भाई की शिकायत पर सेक्टर-10ए पुलिस थाने में राजबीर की पत्नी और बेटे के खिलाफ हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 49 वर्षीय राजबीर मूलरूप से गांव शिकोहपुर का रहने वाले थे। वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ सेक्टर-10ए स्थित अपने घर में रहते थे। राजबीर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में एएसआई के पद पर रेवाड़ी में तैनात थे। बेटे और बहू के बीच चल रहे विवाद को लेकर उनका और उनकी पत्नी आरती का अक्सर झगड़ा होता था। पुलिस ने बताया कि राजबीर की बहू दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल  है और वह अपने पति से अलग रहती थी।

महिला का आरोप, पहले पति ने उस पर गोली चलाई : पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार सुबह करीब 5 बजे की है। कथित तौर पर राजबीर और उसकी पत्नी आरती के बीच फिर उस समय झगड़ा हो गया जब राजबीर नशे की हालत में था। उसके पास अवैध हथियार था। अस्पताल में भर्ती आरती ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उनके बीच तीखी बहस के बाद राजबीर ने उस पर गोली चला दी और गोली उसके हाथ पर लगी। इसके बाद हथियार बिस्तर पर गिर गया और उसने हथियार उठाकर राजबीर पर लगातार गोलियां चला दीं। सिर में तीन गोलियां लगने से राजबीर गंभीर रूप से घायल हो गया। पति-पत्नी दोनों को उनके बेटे यश यादव उर्फ अनु ने अस्पताल पहुंचाया।

एएसआई के बेटे पर भी पिता की हत्या का आरोप

मृतक राजबीर के बड़े भाई सतबीर सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर मृतक की पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप लगाया। उनका दावा है कि उनके भाई राजबीर का बेटा गांव में परिवार के स्वामित्व वाली जमीन को अपने नाम करने के लिए राजबीर पर दबाव डालता था। साजिशन उसकी हत्या की गई है। शिकायत के बाद आरती और उनके बेटे यश यादव उर्फ अनु के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को जब्त कर लिया है।

-शिव अर्चन सिंह, एसीपी, ''मृतक की पत्नी ने अपराध कबूल कर लिया है और अस्पताल में भर्ती है। हमारी टीम सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें