Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Widow woman working in spa centre murdered by slitting her throat body found in Ghaziabad canal

स्पा सेंटर में काम करने वाली विधवा महिला की गला रेतकर हत्या, शव नहर में फेंका, जानें हत्या की वजह

गाजियाबाद के मकनपुर में रहने वाली एक विधवा महिला की हत्या कर शव को वैशाली सेक्टर 4-5 की पुलिस के नीचे नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...

Praveen Sharma गाजियाबाद। संवाददाता, Tue, 11 Aug 2020 02:02 PM
share Share
Follow Us on
स्पा सेंटर में काम करने वाली विधवा महिला की गला रेतकर हत्या, शव नहर में फेंका, जानें हत्या की वजह

गाजियाबाद के मकनपुर में रहने वाली एक विधवा महिला की हत्या कर शव को वैशाली सेक्टर 4-5 की पुलिस के नीचे नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार माधुरी उर्फ पलक (36) ग्रेटर नोएडा स्थित स्पा सेंटर में काम करती थी। 6 अगस्त को वह ऑटो रिक्शा से स्पा गई थी। माधुरी के भाई राहुल ने बताया कि माधुरी रात 8 बजे काम खत्म होने के बाद जोया और अन्य सहेलियों के साथ ऑटो से घर जाने के लिए निकली थी, लेकि वह घर नहीं पहुंची। दो दिनों तक नोएडा सहित आसपास के रिश्तेदारों से पूछताछ करने के बावजूद माधुरी का कुछ पता नहीं चला। इस दौरान इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने कॉल डिटेल और परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर एक आरोपी मुस्तफा को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि महिला से उसका परिचय था। अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए वह अक्सर उससे पैसों की मांग करती थी। कुछ दिन पहले उसने दस हजार रुपये महिला को दिए थे। फिर और पैसों की मांग करने पर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ था। आरोपी ने बताया कि 6 अगस्त को महिला जब ग्रेटर नोएडा से घर जा रही थी उसने उसे अपने पास बुलाकर छुरी से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी और टेंपो से उसके शव को वैशाली सेक्टर 4-5 की पुलिया के पास फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी मुस्तफा की निशानदेही पर वैशाली सेक्टर 4-5 की पुलिया के नीचे शव बरामद किया। ज्ञानखंड-1 का रहने वाला हत्यारोपी मीट बेचने का काम करता है। 

पुलिस ने बताया कि महिला के पति सुरेंद्र की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। उसके दो बेटे और एक बेटी है। सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें