Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why will we hide anything We also want justice says dcp to students on Old Rajender Nagar Incident

Old Rajender Nagar Incident :हम क्यों कुछ छिपाएंगे, हम भी जस्टिस चाहते हैं; छात्रों को समझा रहे DCP, वीडियो

एडिशनल DCP सचिन शर्मा ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाते हुए नजर आए हैं। माइक थामे डीसीपी ने छात्रों को समझाते हुए कहा, 'तीन लोगों की मृत्यु हुई है। हम क्यों कुछ छिपाएंगे। हम भी न्याय चाहते हैं।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 28 July 2024 04:45 AM
share Share

मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में भारी बारिश से हुए हादसे में 3 छात्रों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। छात्रों में इस घटना को लेकर जबरदस्त रोष है। गुस्साए छात्रों ने दिल्ली की सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। एडिशनल DCP सचिन शर्मा ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाते हुए नजर आए हैं। माइक थामे डीसीपी ने छात्रों को समझाते हुए कहा, 'तीन लोगों की मृत्यु हुई है। हम क्यों कुछ छिपाएंगे। हम भी न्याय चाहते हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कानूनन क्या संभव है।'

एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि DCP के सामने छात्र जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र इस मामले में न्याय की मांग कर रहे थे। छात्रों के गुस्से को देखते हुए डीसीपी ने छात्रों से कहा, 'हम नंबर्स से चल रहे हैं। तीन लोगों की मौत हुई है।हम लगातार बता रहे हैं लेकिन लोग सच नहीं मान रहे हैं। डीसीपी के इतना कहने के बाद छात्र बीच में उनसे कुछ कहने लगते हैं। इसके बाद डीसीपी दोबारा कहते हैं कि जो भी कानूनन संभव है हम कर रहे हैं।'

डीसीपी ने दोबारा छात्रों से कहा, 'मेरी भी फीलिंग आपकी तरह ही है। मेरे भी इमोशन आपकी तरह ही है। हम सभी चाहते हैं। हम क्यों कोई चीज छिपाएंगे। आप न्याय चाहते हैं, हम भी न्याय ही चाहते हैं। हम लड़ेंगे उसके लिए। हम उनको न्याय सुनिश्चित करेंगे। इसमें कोई संदेह हो सकता है क्या। मुझे भी दुख हो रहा है। मेरी उपर जो जिम्मेदारी है मैं उसे निभाऊंगा।'

इसके बाद भी छात्रों का हंगामा बंद नहीं होता है। इसके बाद डीसीपी छात्रों से कहते हैं, 'आप लोग मेरी बात सुनों। मैं फिगर स्पष्ट कर देता हूं। उनके अलावा 12 और लोग थे जिनको रेस्क्यू कर लिया गया है। दो लोग और थे जिनको हल्का-फुल्का मेडिकल सुविधा की जरुरत थी।'

दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शनिवार शाम करीब सात बजे 'राव आईएएस स्टडी सेंटर' नामक कोचिंग में जलभराव की सूचना मिली। मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा, 'हमें शाम सात बजे एक कोचिंग संस्थान के भूतल में पानी भर जाने की सूचना मिली। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरे भूतल में पानी कैसे भर गया। ऐसा लगता है कि भूतल में बहुत तेजी से पानी भर गया, जिससे कुछ लोग अंदर फंस गए।' अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल से तीन शव बरामद किए।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें