ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRसड़क पर ढाई फीट पानी, मेरी स्पीड केवल 15 KMP थी; कोचिंग सेंटर हादसे के आरोपी SUV ड्राइवर की क्या दलील

सड़क पर ढाई फीट पानी, मेरी स्पीड केवल 15 KMP थी; कोचिंग सेंटर हादसे के आरोपी SUV ड्राइवर की क्या दलील

दिल्ली के राजेंद्र नगर में आईएएस कोचिंग हादसे के मामले में गिरफ्तार एसयूवी ड्राइवर ने दिल्ली कोर्ट से जमानत मांगते हुए कहा कि मेरा किसी की मौत की वजह बनने का इरादा नहीं था।

सड़क पर ढाई फीट पानी, मेरी स्पीड केवल 15 KMP थी; कोचिंग सेंटर हादसे के आरोपी SUV ड्राइवर की क्या दलील
Sneha Baluniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 30 Jul 2024 10:45 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के राजेंद्र नगर में आईएएस कोचिंग एकेडमी में तीन छात्रों की मौत के मामले में एसयूवी ड्राइवर मनोज कथूरिया को भी गिरफ्तार किया गया है। उसने सोमवार को दिल्ली कोर्ट में कहा कि उसे छात्रों की मौजूदगी की कोई जानकारी नहीं था और उसका इरादा किसी की मौत का कारण बनने का नहीं था। माना जाता है कि कथूरिया ने शनिवार को ओल्ड राजेंद्र नगर की सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाई, जिससे सड़क पर जमा हुए बारिश के पानी ने तीन मंजिला इमारत के गेट को नीचे धकेल दिया और बेसमेंट में पानी भर गया। इसकी वजह से कोचिंग सेंटर के तीन छात्रों की मौत हो गई।

गाड़ी की स्पीड केवल 15 किमी प्रति घंटा थी

फर्स्ट क्लास जूडिशियल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार की अदालत ने मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को 12 अगस्त तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत मंगलवार को आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी। कथूरिया ने अपने वकील के जरिए अदालत को बताया, '30 फीट चौड़ी सड़क खुली थी। वहां 2.5 फीट पानी जमा था और मेरी गाड़ी की रफ्तार केवल 15 किमी प्रति घंटा थी। मैं सड़क के बीचों-बीच गाड़ी चला रहा था।'

मौत का कारण बनने का नहीं था इरादा

एसयूवी ड्राइवर ने कहा, 'मीडिया और छात्रों को यह दिखाने के लिए आम लोगों को गिरफ्तार किया गया है कि मामले में कुछ कार्रवाई हुई है। लेकिन किसी भी सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया। अपराध के लिए इरादा और जानकारी होना जरूरी है। मुझे कैसे पता होगा कि बेसमेंट में छात्र मौजूद थे?' कथूरिया ने अपने वकील के जरिए यह भी कहा कि एसयूवी चलाते समय उन्हें यह अनुमान बिलकुल नहीं था कि बेसमेंट में एक लाइब्रेरी है, जिसमें छात्र मौजूद हैं और पानी बेसमेंट में घुस जाएगा।

संस्थान-विभाग की है गलती

सवाल करते हुए आरोपी ड्राइवर ने कहा, 'मुझसे पहले कई गाड़ियां गुजरी होंगी और मेरे बाद भी कई गाड़ियां आईं। पानी दूसरे घरों तक क्यों नहीं पहुंचा? गलती संस्थानों और विभागों की है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया?' वकील ने कथूरिया को जमानत देने का अनुरोध किया, जिसके बाद अदालत ने उनसे मामले पर लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा। कथूरिया उन पांच लोगों में शामिल हैं जिन्हें कोचिंग हादसे के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।