दिल्ली पुलिस ने 60KM तक क्यों किया पार्श्वनाथ डेवलपर्स के CEO का पीछा? संजीव जैन पर क्या आरोप
दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रियल्टी फर्म पार्श्वनाथ डेवलपर्स की सहायक कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ संजीव जैन को 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद अरेस्ट कर लिया।
दिल्ली पुलिस ने रियल्टी फर्म पार्श्वनाथ डेवलपर्स की सहायक कंपनी के डायरेक्टर और सीईओ संजीव जैन को 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (शाहदरा) सुरेंद्र चौधरी ने एक बयान में कहा कि शनिवार को जैन को एसटीएफ टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के सामने पेश होने में असमर्थता के कारण उनके खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
पुलिस को क्यों थी जैन की तलाश
पुलिस ने बताया कि पार्श्वनाथ लैंडमार्क डेवलपर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जैन के खिलाफ वारंट रजत बब्बर द्वारा दर्ज कराए गए मामले के संबंध में जारी किया गया था। बयान में कहा गया है कि आरोपी को 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि वह गुरुग्राम स्थित अपने घर पर है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची। हालांकि, तब तक वह दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) के लिए निकल चुका था। बाद में उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
18 जुलाई को जारी हुआ था गैर जमानती वारंट
बयान में कहा गया है, 'जैन के खिलाफ शाहदरा पुलिस स्टेशन में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की ओर से चार गैर-जमानती वारंट और एक जमानती वारंट लंबित (पेंडिंग) थे।' आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 का निवासी है। रिपोर्ट के अनुसार, संजीव जैन के खिलाफ 18 जुलाई को गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था, लेकिन वह पैनल के सामने पेश नहीं हुआ। पुलिस तब से उसकी तलाश कर रही थी। बाद में संजीव जैन को रविवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष पेश किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।