दिल्ली में जिस IAS कोचिंग सेंटर में हुई स्टूडेंट्स की मौत, कौन हैं उसके मालिक अभिषेक गुप्ता
अभिषेक गुप्ता पिछले 15 साल से राव आईएएस कोचिंग सेंटर के सीईओ हैं। वह एक बिजनस एनालिस्ट हैं और गुरुग्राम में रहते हैं। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन स्टूडेंट्स की जान चली गई। अब एमसीडी लापरवाही करने वाली कोचिंग और अन्य जगहों पर कार्रवाई करने में लगी है। वहीं छात्र इससे जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को संसद में भी यह मुद्दा गूंजता रहा। Rau's आईएएस कोचिंग सेंटर के सीईओ और मालिक अभिषेक गुप्ता और संचालक देशपाल सिंह को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अभिषेक गुप्ता के साथ ही अन्य आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 106 (1) लापरवाही से मौत, 115 (2) जानबूझकर चोट पहुंचाने, 290 (इमारत को लेकर लापरवाही) के तहत केस दर्ज किए गए हैं।
कौन हैं अभिषेक गुप्ता
कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह फरवरी 2009 से ही राव आईएएस कोचिंग सर्कल के सीईओ हैं। 2008 से पहले वह दो साल जोन्स लैंग लासेल में काम कर रहे थे। उससे पहले उन्होंने 11 महीने इवैल्यूवर्स के लिए बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर काम किया। 2004 से 2006 तक वह वॉटसन व्याट में एनालिस्ट थे। फिलहाल वह गुरुग्राम में रहते हैं। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने शहीद सुखदेव सिंह कॉलेज से 2004 में बैचलर ऑफ फाइनेंस ऐंड इनवेस्टमेंट एनालिसिस में ग्रैजुएशन किया था। उनकी स्कूली पढ़ाई दिल्ली के ही मॉर्डर्न स्कूल से हुई है।
बता दें कि राव आईएएस स्टडी सर्कल की शुरुआत 1953 में ही हुई थी। डॉ. एस राव ने इसकी शुरुआत कनॉट प्लेस के एक छोटे से कमरे से की थी। वर्तमान में इस कोचिंग सेंटर में नौ से 10 महीने के लिए डेढ़ लाख से भी ज्यादा फीस है। इसी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर छात्रों की मौत हो गई थी। दरअसल शनिवार को इस सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भर गया। उस समय कोचिंग सेंटर में करीब 30 छात्र थे। जिन स्टूडेंट्स की मौत हुई उनमें आंबेडकर नगर की श्रेया यादव, केरल के निविन दलविन और तेलंगाना की तान्या सोनी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।