मुआवजे का क्या करेंगे, दलविन की मां अस्पताल में है; बेसमेंट हादसे के बाद बोले परिजन - ऐक्शन चाहिए
दलविन के चाचा राज ने कहा कि उनकी एकमात्र मांग कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो। उन्होंने कहा, "हम मुआवजे का क्या करेंगे? दलविन वापस नहीं आएगा।
भारी बारिश के कारण दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर के भूतल में पानी भर जाने की वजह से जान गंवाने वाले तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों में से एक, नवीन दलविन का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार को सौंप दिया गया। दलविन का शव राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में उनके चाचा लिनु राज को सौंप दिया गया। राज ने कहा, 'हम शाम की उड़ान से उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान त्रिवेंद्रम ले जाएंगे। हमें घटना के बारे में रविवार की सुबह जानकारी मिली।'
दलविन को एक प्रतिभाशाली छात्र के रूप में याद करते हुए उनके चाचा ने पिछले सप्ताह दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में आई बाढ़ की घटना पर जवाब मांगा। दलविन (28) के परिवार में माता-पिता और छोटी बहन हैं। दलविन की मां कोच्चि में प्रोफेसर हैं। उन्होंने जब अपने बेटे के मौत की खबर सुनी तो उनकी तबीयत बिगड़ गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उनके पिता दलविन सुरेश सहायक पुलिस आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और उनकी छोटी बहन स्नातक की छात्रा है।
दलविन के चाचा लिनु राज ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "हर किसी को उससे बड़ी उम्मीदें थीं। हमें रविवार सुबह इस घटना के बारे में पता चला और तब से घर में गम का माहौल है। उसकी मां इसे सहन नहीं कर पा रही है और अस्पताल में है।" दलविन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी कर रहे थे। वह चार साल पहले पीएचडी करने दिल्ली आए थे।
सोमवार को दलविन के शव का पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया। उसके चाचा शव को तिरुवनंतपुरम स्थित उनके गांव ले जाएंगे। राज ने कहा कि उनकी एकमात्र मांग कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो। उन्होंने कहा, "हम मुआवजे का क्या करेंगे? दलविन वापस नहीं आएगा। हम बस इतना चाहते हैं कि कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में युवाओं की जान न जाए।"
दलविन के जेएनयू के दोस्त भी उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के लिए मौजूद थे। उनमें से एक, अन्नू ने कहा, "मैंने एक करीबी दोस्त खो दिया है। वह अध्ययनशील और महत्वाकांक्षी था।" उन्होंने कहा, "वह जीवन में वास्तव में कुछ बड़ा हासिल करता"।
अन्य दो छात्रों के शव रविवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे। हादसे में तीन अभ्यर्थियों की डूबने से मौत हो गई थी। ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के भूतल में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे दलविन सहित तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।