दिल्ली के जिस IAS कोचिंग सेंटर में गई तीन छात्रों की जान, जानिए वहां किस कोर्स की कितनी है फीस
दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थि अलग-अलग कोर्तस की राउ आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत हो गई। यहां पढ़ने के लिए छात्रों को एक लाख रुपए से ज्यादा की फीस देनी पड़ती है। हर कोर्स की फीस अलग है।
दिल्ली के राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में आए सैलाब में शनिवार को तीन छात्रों की मौत हो गई। इस कोचिंग इंस्टीट्यूट में स्टूटेंट्स नौ से दस महीने के जनरल स्टडीज कोर्स (सामान्य पढ़ाई) के लिए एक लाख रुपये से अधिक की फीस जमा कराते हैं। सेंटर की वेबसाइट के अनुसार, जनरल स्टडी (प्रीलिम्स और मेन्स) इंटीग्रेटिड फाउंडेशन की फीस 1,75,500 (ऑफलाइन) और 95,500 (लाइव-ऑनलाइन) है। छह महीने के वैकल्पिक विषयों के पाठ्यक्रम की कोर्स फीस 55,500 (ऑफलाइन) और 45,500 (लाइव-ऑनलाइन) है। तीन महीने के सिविल सर्विस एपटीट्यूड टेस्ट (सीएसएटी) कोचिंग कोर्स की फीस 18,500 (ऑफलाइन) और 12,500 (लाइव-ऑनलाइन) है।
तीन छात्रों की मौत
हादसे के तीनो पीड़ित- उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के नेविन डेल्विन- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा देने वाले थे। द प्रिंट के अनुसार, मृतकों में से एक, श्रेया यादव के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि उन्होंने कोचिंग सेंटर का खर्च उठाने के लिए लोन लिया था। पेशे से डेयरी किसान राजेंद्र यादव के अनुसार, 27 जुलाई को उन्हें बेटी की मौत के बारे में जानकारी नहीं थी। उन्हें शाम को श्रेया के चाचा ने घटना की जानकारी दी।
हादसे वाले दिन क्या हुआ था
पुलिस के अनुसार, दिल्ली फायर विभाग को शनिवार शाम करीब 7 बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर और करोल बाग इलाके में जलभराव के बारे में सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया था कि दो या तीन छात्र जलभराव वाले बेसमेंट में फंसे हुए हैं। मौके में पहुंचने पर उन्हें पता चला कि बेसमेंट पानी से भरा हुआ है। पानी को बाहर निकालने की कोशिश में शुरुआत में दिक्कत आई क्योंकि बारिश का पानी लगातार बेसमेंट में फ्लो कर रहा था। हालांकि जब सड़क का पानी कम हुआ, तो वे पानी के स्तर को 12 फीट से घटाकर आठ फीट करने में सफलता मिली और तीन छात्रों के शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने आगे बताया कि हादसे के वक्त कोचिंग सेंटर में करीब 30 छात्र थे। जिनमें से 12 से 14 को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया। वहीं अन्य भागने में सफल रहे। इसी बीच, दिल्ली पुलिस ने रविवार को दो लोगों- इंस्टीट्यूट के सीईओ और मालिक अभिषेक गुप्ता, 41, और को-ऑर्डिनेटर डीपी सिंह, 60 - को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।