ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRमॉनसून की बेरुखी से सितंबर में जून जैसा हाल, दिल्ली में 123 साल का रिकॉर्ड तोड़ गई गर्मी

मॉनसून की बेरुखी से सितंबर में जून जैसा हाल, दिल्ली में 123 साल का रिकॉर्ड तोड़ गई गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, आमतौर पर दिल्ली में 14 सितंबर तक 84.3 मिलीमीटर पानी बरसना चाहिए, लेकिन अभी तक सिर्फ 49.6 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 41 फीसदी कम है।

मॉनसून की बेरुखी से सितंबर में जून जैसा हाल, दिल्ली में 123 साल का रिकॉर्ड तोड़ गई गर्मी
Praveen Sharmaनई दिल्ली। हिन्दुस्तानFri, 15 Sep 2023 05:22 AM
ऐप पर पढ़ें

मॉनसून की बेरुखी से सितंबर में भी दिल्लीवालों को जून जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सितंबर में अभी तक सामान्य से 41 फीसदी कम बारिश हुई है। इससे पहले अगस्त भी लगभग सूखा रहा और सामान्य से 61 फीसदी कम बारिश हुई थी।

राजधानी में आमतौर पर सितंबर के महीने से मौसम सुहाना रहता है और लोगों को तेज धूप, उमस और गर्मी से राहत मिलने लगती है, मगर इस बार सितंबर महीने का पहला पखवाड़ा बीतने को है और अभी भी लोग मई और जून जैसी गर्मी झेल रहे हैं। तेज धूप और उमस के चलते लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं।

बारिश न होने से गर्मी आमतौर पर दिल्ली में अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश होती है, लेकिन इस बार पहले तो अगस्त में सामान्य से कम बारिश हुई। फिर सितंबर के महीने में भी मॉनसून का यह रुख बना रहा। दिल्ली में 14 सितंबर तक 84.3 मिलीमीटर पानी बरसना चाहिए, लेकिन अभी तक सिर्फ 49.6 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो कि सामान्य से 41 फीसदी कम है।

मॉनसून रेखा दूर : प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव बताते हैं कि मॉनसून रेखा दूर होने से अभी बारिश कम हो रही है, जबकि वातावरण में खासी नमी बनी हुई है और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा है। इस कारण लोगों को उमस और गर्मी सता रही है। इससे पूर्व अगस्त महीने में भी मॉनसून ब्रेक की स्थिति बनी थी, जिससे बारिश सामान्य से काफी कम हुई। दिल्ली में नौ से 11 सितंबर के बीच बारिश हुई, मगर अब फिर मॉनसून रेखा खिसक गई है।

123 साल में दूसरी बार सर्वाधिक तापमान

दिल्ली में इस बार के सितंबर महीने में ऐतिहासिक तौर पर दूसरा सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, चार सितंबर को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पूर्व 1938 में 16 सितंबर को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा था, यानी बीते 123 वर्षों में यह दूसरा मौका है, जब सितंबर महीने में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर गया हो।

आठ साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा गुरुवार

दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलती नहीं दिख रही है। गुरुवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा। दिल्ली में 14 दिसंबर बीते आठ साल में सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार को झुलसाने वाली धूप निकली। इससे दिन चढ़ने के साथ पारा भी बढ़ता गया। सफदरजंग मौसम केन्द्र में गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। आर्द्रता का स्तर 91 से 55 फीसदी तक रहा।

- कुलदीप श्रीवास्तव, प्रादेशिक मौसम पूर्वानुमान केंद्र के निदेशक, ''मौसम के तीन सिस्टमों के सक्रिय होने से दिल्ली को अब गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। इनके चलते शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में हल्की और कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।'' 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें