ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ NCRDelhi NCR Weather : मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में आज तेज हवा और बारिश के आसार

Delhi NCR Weather : मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में आज तेज हवा और बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रविवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

Delhi NCR Weather : मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में आज तेज हवा और बारिश के आसार
Praveen Sharmaनई दिल्ली | लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Jan 2023 07:54 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में रविवार को तेज हवा के साथ कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और ठंड से राहत मिलेगी। राजधानी में शनिवार को भी सर्द हवाएं चलने से दिनभर ठंडक बनी रही। दोपहर के समय धूप निकली, लेकिन तेज हवाओं के चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, रविवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में सोमवार को भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे जबकि 31 जनवरी से तीन फरवरी तक आसमान साफ रहेगा। 

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस बीच, राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आर्द्रता 89 से 51 फीसदी के बीच दर्ज की गई। 

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में शनिवार शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 236 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है।

उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।