ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ NCRदिल्ली में 2 दिन प्रभावित रहेगी जलापूर्ति, जानें कब आएगी बिलों की एकमुश्त समाधान योजना

दिल्ली में 2 दिन प्रभावित रहेगी जलापूर्ति, जानें कब आएगी बिलों की एकमुश्त समाधान योजना

दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जलबोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी है। जानें पानी के अत्यधिक बिलों के एकमुश्त समाधान के लिए किस तारीख को आ रही है योजना।

दिल्ली में 2 दिन प्रभावित रहेगी जलापूर्ति, जानें कब आएगी बिलों की एकमुश्त समाधान योजना
Krishna Singhभाषा,नई दिल्लीTue, 31 Jan 2023 03:07 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के कई इलाकों में जलापूर्ति में बाधा आ रही है। राष्ट्रीय राजधानी में पश्चिमी, बाहरी और दक्षिणी क्षेत्रों में मंगलवार और बुधवार को भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि भूमिगत जलाशय की सालाना सफाई के कारण जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जिन इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी उनमें शालीमार बाग, विजय नगर, रूप नगर, जनकपुरी, महरौली, मंगोलपुरी, रोहिणी, रिठाला और ओल्ड राजिंदर नगर शामिल हैं। इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय और सर गंगा राम अस्पताल इलाके में भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। 

दिल्ली जल बोर्ड ने ट्वीट कर बताया कि भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सालाना सफाई के कारण 31 जनवरी और पहली फरवरी को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। इस बीच दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली सरकार एक महीने के भीतर पानी के अत्यधिक बिलों के एकमुश्त समाधान के लिए योजना लाएगी। भारद्वाज ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह लोगों के एक समूह को योजना के बारे में विस्तार से बताते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत हम पानी की खपत को देखने के लिए आपके 10 साल या पांच साल पुराने आंकड़े ले रहे हैं। हम उन महीनों के लिए आपके उपयोग को ध्यान में रखते हुए आपकी औसत खपत की गणना करेंगे जब खपत कम थी। इसके आधार पर हम आपके एक दिन की खपत की गणना करेंगे। आपके बिल के आधार पर, चाहे वह एक लाख रुपये हो या डेढ़ लाख रुपये, हम एक नया बिल जारी करेंगे और आपको कम रकम के भुगतान की पेशकश करेंगे। 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर आपका बिल 50,000 रुपये है तो आप 25,000 रुपये देकर अपने बिल का निपटारा कर सकते हैं। योजना के एक महीने के अंदर शुरू होने की संभावना है। वहीं दिल्ली जल बोर्ड की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि पानी के बकाया बिलों के सरचार्ज पर 100 फीसद छूट का लाभ उठाने की 31 जनवरी अंतिम तारीख है। 

इस बीच दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास पानी का स्त्रोत नहीं है। केजरीवाल इस मामले में सिर्फ भ्रम फैला रहे हैं। केजरीवाल लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि केंद्र सरकार की वजह से 24 घंटे पानी नहीं मिल पा रहा है। बीते आठ वर्षों में दिल्ली में पानी की मांग 2,200 MGD बढ़ी लेकिन 900 MGD पानी ही स्थानीय स्त्रोत से उपलब्ध हो पाया है। केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र पानी उपलब्ध कराए तो दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति की जाएगी।