Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Vijendra Gupta becomes Leader of Opposition in Delhi Assembly know his political journey

दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बने विजेंद्र गुप्ता कौन हैं; जाने इनका राजनीतिक सफर

दिल्ली विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष का चुनाव हो गया है। बीजेपी की बैठक के बाद विजेंद्र गुप्ता के नाम की घोषणा सर्वसम्मति के साथ की गई। गुप्ता इससे पहले भी इस जिम्मेदारी को निभा चुके हैं।

दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बने विजेंद्र गुप्ता कौन हैं; जाने इनका राजनीतिक सफर
Ratan Gupta पीटीआई, एनसीआरMon, 5 Aug 2024 12:04 PM
हमें फॉलो करें

बीजेपी के रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता को पार्टी ने दिल्ली विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना है। विजेंद्र दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वो रामवीर सिंह विधूडी की जगह लेंगे। विधूडी ने लोकसभा में चुने जाने के कारण विधानसभा से इस्तीफा से दिया था। विजेंद्र गुप्ता इससे पहले साल 2015-2020 तक दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की भूमिका निभा चुके हैं। 

बीजेपी के पार्टी दफ्तर पर विधानसभा सदस्यों की मीटिंग के बाद इस बात का ऐलान किया गया कि विजेंदर गुप्ता विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष होंगे। इस बैठक में दिल्ली के सभी सातों सांसद, दिल्ली बीजेपी की को-इंचार्ज अल्का गुर्जर, अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और जनरल सेक्रेटरी पवन राना मौजूद थे। गुप्ता के नाम का प्रस्ताव विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक अजय महावर ने रखा था। बयान में आगे कहा गया है कि उनका चुनाव सबकी आम सहमती से हुआ है और इस पद के लिए नाम की घोषणा दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने की है। गुप्ता ने इससे पहले साल 2015 से लेकर 2020 तक दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभाई है। इस बार उनके पास काम करने को कम समय है, क्योंकि अगले साल के शुरूआती दिनों में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं। 

कौन हैं विजेंद्र गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता का जन्म साल 1963 में हुआ था। इन्होंने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी पढ़ाई-लिखाई की है। इन्होंने 20 साल की उम्र में अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत कर दी थी। साल 1983 में जनता विद्यार्थी मोर्चा के सचिव के तौर राजनीतिक जीवन की शुरूआत की थी। फिर साल 2015 से लेकर 2020 तक दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला। साल 2015 में रोहिणी से बीजेपी के टिकट पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत गए। और अब वो विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाने जा रहे है। नेता प्रतिपक्ष का पद और इसे मिलने वाली सुविधाएं ठीक वैसी ही होती हैं जैसे दिल्ली में किसी एक मंत्री को दी जाती हैं।  
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें