ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRदिल्ली पुलिस की कार पर स्टंट का वीडियो वायरल, ज्वॉइंट सीपी करेंगे जांच

दिल्ली पुलिस की कार पर स्टंट का वीडियो वायरल, ज्वॉइंट सीपी करेंगे जांच

एक युवक ने दिल्ली पुलिस की कार पर स्टंट करने का वीडियो शूट कर सोशल नेटवर्किंग साइट टिकटॉक पर अपलोड कर दिया। बुधवार को वीडियो सामने आने पर मामले की जांच संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरक्षा को सौंप दी गई है।...

दिल्ली पुलिस की कार पर स्टंट का वीडियो वायरल, ज्वॉइंट सीपी करेंगे जांच
नई दिल्ली | वरिष्ठ संवाददाताThu, 27 Jun 2019 01:48 PM
ऐप पर पढ़ें

एक युवक ने दिल्ली पुलिस की कार पर स्टंट करने का वीडियो शूट कर सोशल नेटवर्किंग साइट टिकटॉक पर अपलोड कर दिया। बुधवार को वीडियो सामने आने पर मामले की जांच संयुक्त पुलिस आयुक्त सुरक्षा को सौंप दी गई है। वहीं दिल्ली पुलिस ने वीडियो में दिखाए गए वाहन को किराये की कार के होने की बात कही है। 

15 सेकेंड के वीडियो में एक युवक वीआईपी बत्ती लगी सफेद रंग की कार के साथ दिखाई देता है। वह चलती कार की ड्राइविंग सीट से निकलकर उसकी छत पर चढ़ जाता है और कसरत करता है। फिर उतर कर दोबारा ड्राइविंग सीट पर बैठ जाता है। इस दौरान बैकग्राउंड में गाना भी चलता रहता है।

जांच में सामने आया है कि यह कार किसी जेपी शर्मा के नाम पर पंजीकृत है। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यह वीडियो पुराना है। यह कार निजी ठेकेदार की है जिसे कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। वीडियो में दिख रहा युवक इस वाहन के चालक का दोस्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें