ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCRVIDEO: गणपति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ने बाइक को घसीटा, लोग भिड़े; ऐसे बची जान

VIDEO: गणपति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ने बाइक को घसीटा, लोग भिड़े; ऐसे बची जान

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई है। फिलहाल, दोनों पक्षों ने सुलहनामा पर साइन कर दिए हैं। मामला 25 सितंबर की शाम का है

VIDEO: गणपति विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर ने बाइक को घसीटा, लोग भिड़े; ऐसे बची जान
Swati Kumariलाइव हिंदुस्तान,गाजियाबादWed, 27 Sep 2023 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में गणपति विसर्जन के दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक को करीब 10 मीटर तक खींचते ले गया। इस दौरान बाइक सवार ने कूद कर अपनी जान बचाई और उसके बाद ट्रैक्टर सवार और बाइक सवार पक्ष दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मुरादनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात श्रद्धालु मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे।  

इसी दौरान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। एक्स पर क्लिप पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि यह घटना गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में आयुध कारखाने के पास गणेश विसर्जन समारोह के दौरान हुई थी। उन्होंने गाजियाबाद पुलिस को टैग कर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पुष्टि की कि झड़प 25 सितंबर को मुरादनगर में हुई थी। उन्होंने कहा कि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया और पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर दिया।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने किसी के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई है। फिलहाल, दोनों पक्षों ने सुलहनामा पर साइन कर दिए हैं। मामला 25 सितंबर की शाम का है, जब मुरादनगर थाना क्षेत्र में गणपति विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रुप भगवान गणेश की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे एक वाहन के पीछे नाच रहे होते हैं। तभी पीछे से तेज रफ्तार में एक ट्रैक्टर आता है। ट्रैक्टर ने पहले तो बाइक को टक्कर मारी फिर कुछ दूर तक उसे घसीटता हुआ ले गया। बाइक सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद डीजे की धुन पर नाच रहे लोग ट्रैक्टर ड्राइवर पर टूट पड़ते हैं।

इस घटना के बाद भीड़ ने ड्राइवर की सड़क के बीच में पिटाई कर दी। मारपीट से सड़क पर अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। हालांकि, थाना मुरादनगर में दोनों ही पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। जिसपर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सुरक्षा में तैनात पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची मुरादनगर थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया। बता दें कि इस घटना के बाद किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन जिस प्रकार ट्रैक्टर ने बाइक को सड़क पर घसीटा, उससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें