Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Video of fight between two girl students in Noida goes viral

पहले मारपीट फिर बाल खींच गिराया, नोएडा में 2 छात्राओं की मारपीट का वीडियो वायरल

वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर यूजर ने छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कमिश्नरेट के अधिकारियों से की है। पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी

पहले मारपीट फिर बाल खींच गिराया, नोएडा में 2 छात्राओं की मारपीट का वीडियो वायरल
Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 24 July 2024 03:21 PM
share Share

नोएडा में दो छात्राओं के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हुआ है। वीडियो सेक्टर-62 स्थित एक कोचिंग सेंटर का बताया जा रहा है। वीडियो का स्वत: संज्ञान लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीडियो के आधार पर छात्राओं की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। सेक्टर-58 थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को दस सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो छात्राएं किसी बात को लेकर पहले मारपीट करती हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे का बाल खींचती हुई दिख रही हैं। कई अन्य लोग भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। 

वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर यूजर ने छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कमिश्नरेट के अधिकारियों से की है। पुलिस के मुताबिक, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि वीडियो सेक्टर-62 स्थित कोचिंग सेंटर की शाखा का नहीं है। वीडियो कोचिंग सेंटर की किसी अन्य शाखा का है। वीडियो में कोचिंग सेंटर का नाम दिख रहा है। सेक्टर-62 स्थित कोचिंग सेंटर प्रबंधन ने पुलिस को कोचिंग परिसर का फोटो भेजा है जिससे प्रतीत हो रहा है कि वायरल वीडियो वहां का नहीं है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें