ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRमंत्री के सबूत पर कार्रवाई नहीं कर रहे अधिकारी, LG के हाथ में हैं कार्यवाही; IAS कोचिंग हादसे पर सियायत शुरू

मंत्री के सबूत पर कार्रवाई नहीं कर रहे अधिकारी, LG के हाथ में हैं कार्यवाही; IAS कोचिंग हादसे पर सियायत शुरू

दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि अधिकारी मंत्री के दिए सबूत पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

मंत्री के सबूत पर कार्रवाई नहीं कर रहे अधिकारी, LG के हाथ में हैं कार्यवाही; IAS कोचिंग हादसे पर सियायत शुरू
Sneha Baluniहिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 29 Jul 2024 07:10 AM
ऐप पर पढ़ें

राजेंद्र नगर में हादसे के बाद सियासत गरमा गई है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज की ओर से एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया गया है जो बीते 28 जून का है। इसमें वह जलभराव से निपटने के लिए अन्य तीन मंत्रियों, मुख्य सचिव एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस वीडियो में वह अधिकारी को जलभराव की समस्या के चलते मौके का निरीक्षण करने के लिए साथ चलने को कह रहे हैं, लेकिन अधिकारी तैयार नहीं हो रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने इस वीडियो के साथ लिखा है कि एक मंत्री गाद निकालने में हुए भ्रष्टाचार के सुबूत अधिकारियों को देता है। शिकायत करता है, लेकिन एक साल तक पीडब्ल्यूडी सचिव अनबरासु कोई कार्रवाई नहीं करते।

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर बैठक का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक मंत्री डेसिल्टिंग में हुए भ्रष्टाचार के सुबूत देता है, शिकायत करता है , मगर एक साल तक पीडब्ल्यूडी सेक्रेटरी अनबरासु आईएएस करवाई नहीं करते। अगले साल फिर सुबूत देते हैं मगर वो मौके पर दौरा करने को तैयार नहीं। मुख्य सचिव नरेश कुमार आईएएस जो चीफ विजिलेंस ऑफिसर हैं, उन्होंने कार्यवाही नहीं की। मीटिंग 28 जून 2024 की है। कार्यवाही करना एलजी साहब के हाथ में हैं।'

मेयर की तस्वीर पर कालिख पोती

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेराय के आवास पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ छात्रों ने मेयर की तस्वीर पर कालिख पोत दी। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाकर कोचिंग संचालित किए जा रहे हैं। छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दोषी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

संबंधित विभागों पर केस दर्ज हो

तीन छात्रों की मौत मामले में भाजपा ने संबंधित विभागों पर भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि दो घटनाओं में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले चार छात्रों की मौत हो गई है। इसमें संबंधित विभागों पर केस दर्ज कर जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में दिल्ली सरकार को संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है। उन्होंने मृतक छात्रों के परिजनों को तुरंत एक करोड़ रुपये देने की मांग की है।

उपराज्यपाल ने रिपोर्ट मांगी

जेंद्र नगर में शनिवार को हुई घटना पर उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने दुख जताते हुए कहा कि जो कुछ हो रहा है वह अक्षम्य है। ऐसे मुद्दों को अब और अधिक नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि डिविजनल कमिश्नर से इस घटना के सभी पहलुओं को समाहित करते हुए मंगलवार तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। उन्होंने प्रशासन की उदासीनता और कोचिंग संस्था चलाने वालों के आपराधिक कदाचार के चलते खोए हुए अनमोल युवाओं के जीवन को कोई भी वापस नहीं ला सकता है। इस हादसे की जिम्मेदारी तय की जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी।