ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News NCRटीवी से मिली सूचना, श्रेया का चेहरा तक देखने नहीं दिया; सदमें में कोचिंग हादसे में मारी गई छात्रा का परिवार

टीवी से मिली सूचना, श्रेया का चेहरा तक देखने नहीं दिया; सदमें में कोचिंग हादसे में मारी गई छात्रा का परिवार

दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे में मारे गई श्रेया के परिवार वालों ने आऱोप लगाया कि उन्हें ना तो कोचिंग सेंटर और ना ही प्रशासन ने मामले की सूचना दी।

टीवी से मिली सूचना, श्रेया का चेहरा तक देखने नहीं दिया; सदमें में कोचिंग हादसे में मारी गई छात्रा का परिवार
Aditi SharmaANI,नई दिल्लीSun, 28 Jul 2024 01:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे में तीन छात्रों की मौत से हर कोई सदमे में हैं। हादसा शनिवार देर शाम उस वक्त हुआ जब बेसमेंट में मौजूद कोचिंग सेंटर में पानी भर गया और तीन छात्रों की मौत हो गई। घटना के समय कोचिंग सेंटर में 30 छात्र मौजूद थे। सभी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। 3 को छोड़कर बाकी सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जिन तीन छात्रों की मौत हुई है उनमें दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है। छात्राओं की पहचान श्रेया यादव औ तानिया सोनी के तौर पर हुई है। जबकि छात्र का नाम नवीन डालविन बताया जा रहा है।

इस बीच उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव के परिवार का बयान सामने आया है। श्रेया के रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि उन्हें ना तो प्रशासन ने मामले की जानकारी दी और ना ही कोचिंग सेंटर की ओर से कुछ बताया गया। इतना ही नहीं, उन्हें तो पहचान के लिए स्नेहा का चेहरा तक नहीं देखने दिया। सिर्फ एक कागज पर श्रेया का नाम लिखा हुआ दिखा दिया। 

श्रेया के चाचा ने कहा, मुझे कोचिंग सेंटर या प्रशासन से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली। मैंने खबर देखी और वहां पहुंचा।  मैं मुर्दाघर गया और उनसे पहचान के लिए चेहरा दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि यह पुलिस का मामला है। उन्होंने मुझे एक कागज दिखाया जिसमें श्रेया यादव नाम लिखा था।

उन्होंने आगे कहा, मैं श्रेया के ऐडमिशन के समय उसके साथ था। ऐसे में जब छात्रों की मौत होने की खबरें आने लगीं तो मैंने कोचिंग संस्थान को फोन किया। उन्होंने कहा कि हम नाम तो नहीं बता सकते लेकिन दो मौतें हुईं। जिन्होंने जन्म दिया है, वे ही जीवन का मूल्य जानते हैं और इसे कुप्रबंधन के कारण नहीं खोना चाहिए। मेरी मांग है कि कोचिंग इंस्टीट्यूट के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

इस बीत दिल्ली पुलिस ने रविवार को उस कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में ले लिया, जिसके ‘बेसमेंट’ में बारिश का पानी भर जाने के कारण तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने इस घटना के संबंध में गैर-इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘हमने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), 106 (1) (जल्दबाजी या लापरवाही में किए कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनना, जो आपराधिक मानव वध की श्रेणी में नहीं आता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या बनाने के संबंध में लापरवाही) और धारा 35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब तक हमने दो लोगों-कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में लिया है।’’

डीसीपी ने कहा, ‘‘तलाश और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। ‘बेसमेंट’ से कुल तीन शव मिले हैं। सभी की पहचान कर ली गई है और हमने घटना के बारे में मृतकों के परिजन को सूचित कर दिया है।’’

भाषा से इनपुट